भारत सरकार की इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट में हाल ही में एक बड़ी साइबर सुरक्षा गलती सामने आई है। इससे जिसने करोड़ों करदाताओं की प्राइवेट को खतरे में डाल दिया। इस पोर्टल का इस्तेमाल देशभर में करीब 13.5 करोड़ लोग टैक्स रिटर्न भरने के लिए करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक वेबसाइट में एक ऐसा सॉफ्टवेयर बग (Bug) मौजूद था, जिसकी वजह से किसी भी व्यक्ति की जानकारी जैसे आधार नंबर, बैंक डिटेल, मोबाइल नंबर और एड्रेस कुछ समय के लिए उजागर हो गया था।