Get App

SBI mutual fund: मानसी सजेजा SBI MF के 6 फंडों का करती हैं प्रबंधन, जानिए निवेश से मोटी कमाई का क्या है उनका मंत्र

मानसी सजेजा ने कहा कि रिटेल इनवेस्टर आज काफी मैच्योर हो गया है। खासकर 1990 के दशक से तुलना करें तो ऐसा साफ दिखता है। वह आज शेयरों को स्पेक्युलेटिव एसेट क्लास नहीं मानता है। इससे मार्केट में भी गहराई आ रही है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 12:34 PM
SBI mutual fund: मानसी सजेजा SBI MF के 6 फंडों का करती हैं प्रबंधन, जानिए निवेश से मोटी कमाई का क्या है उनका मंत्र
मानसी सजेजा जिन फंडों का प्रबंधन करती हैं, उनका एएमयू 1.41 लाख करोड़ रुपये है।

मानसी सजेजा एसबीआई म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर हैं। वह छह फंडों की को-फंड मैनेजर हैं। इन फंडों का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये हैं। एसबीआई म्यूचुअल फंड इंडिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। सजेजा के पढ़ाई के दिनों में इंडिया में फाइनेंशियल मार्केट इतना डेवलप नहीं था। सजेजा ने बताया कि एनालिस्ट, रिसर्च, बाय साइड जैसी चीजें सुनने को नहीं मिलती थीं। ऐसे में आप फंड मैनेजर के करियर के बारे में कैसे सोच सकते हैं। मनीकंट्रोल ने देश की सबसे बड़ी एएमसी में फंड मैनेजर तक के उनके सफर और इनवेस्टमेंट के बारे में उनसे खुलकर बातें की।

विदेश में करियर की जगह इंडिया में रहने का लिया फैसला

सजेजा ने कहा कि फंड मैनेजर बनने से कई कड़ियां आपस में जुड़ती गईं। जैसे बिजनेस और इकोनॉमिक्स में मेरा इंटरेस्ट था। मैं बिजनेस न्यूजपेपर्स और मैगजींस पढ़ती थी। मैने एमबीए किया, जिसमें मेरा स्पेशियलाइजेशन फाइनेंस था। मैं ऐसा करियर चाहती थी, जिसमें मुझे इंडियन प्रमोटर्स से मिलने का मौका मिल सके। करीब 19 साल पहले एक ग्लोबल फर्म की ऑफशोर यूनिट्स में रिसर्च का मौका मिला था। इसमें गई होती तो आज मेरा करियर अलग होता। लेकिन, मैंने इंडिया में रहने का ऑप्शन चुना।

इंडिया इंक में महिलाओं के लिए करियर में बाधा नहीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें