मानसी सजेजा एसबीआई म्यूचुअल फंड में फंड मैनेजर हैं। वह छह फंडों की को-फंड मैनेजर हैं। इन फंडों का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये हैं। एसबीआई म्यूचुअल फंड इंडिया की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी है। सजेजा के पढ़ाई के दिनों में इंडिया में फाइनेंशियल मार्केट इतना डेवलप नहीं था। सजेजा ने बताया कि एनालिस्ट, रिसर्च, बाय साइड जैसी चीजें सुनने को नहीं मिलती थीं। ऐसे में आप फंड मैनेजर के करियर के बारे में कैसे सोच सकते हैं। मनीकंट्रोल ने देश की सबसे बड़ी एएमसी में फंड मैनेजर तक के उनके सफर और इनवेस्टमेंट के बारे में उनसे खुलकर बातें की।