Market Trade setup : तीन दिन के कंसोलीडेशन बाद 20 जून को निफ्टी में ठोस बढ़त देखने को मिली और ये 1.29 की तेजी लेकर बंद हुआ। इससे वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में गिरावट के साथ-साथ कमजोरी धारणा फिर से मजबूत हुई। रिकवरी के बावजूद, इंडेक्स कई हफ्तों से 24,450-25,200 की बड़ी रेंज के भीतर बना हुआ है। जब तक निफ्टी 25,200 से नीचे कारोबार करता रहेगा और तेल की कीमतों को प्रभावित करने वाला मध्य पूर्व का भू-राजनीतिक तनाव बना रहेगा तब तक एक रेंज बाउंड सेटअप के भीतर कंसोलीडेशन और हल्का करेक्शन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट स्तर 24,700 पर बना हुआ, उसके बाद 24,500-24,450 की रेंज में अगला सपोर्ट है जो इसका 50-डे ईएमए भी है। इस अहम सपोर्ट से नीचे गिरने पर बाजार में मंदड़ियों का कब्जा हो सकता है। जबकि 25,200 से ऊपर एक मजबूत और टिकाऊ क्लोजिंग से तेजी बढ़ सकती है।
