Get App

Trade setup for today : एक रेंज बाउंड सेटअप के भीतर बाजार में कंसोलीडेशन और हल्के करेक्शन की उम्मीद

Nifty Trade setup : जब तक निफ्टी 25,200 से नीचे कारोबार करता रहेगा और तेल की कीमतों को प्रभावित करने वाला मध्य पूर्व का भू-राजनीतिक तनाव बना रहेगा तब तक एक रेंज बाउंड सेटअप के भीतर कंसोलीडेशन और हल्का करेक्शन जारी रह सकता है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Jun 23, 2025 पर 8:55 AM
Trade setup for today : एक रेंज बाउंड सेटअप के भीतर बाजार में कंसोलीडेशन और हल्के करेक्शन की उम्मीद
Trade Setup : बाजार के मूड को दर्शाने वाला निफ्टी पुट-कॉल रेशियो 20 जून को बढ़कर 1.16 पर रहा, जबकि पिछले सत्र में यह 1.03 के स्तर पर था

Market Trade setup : तीन दिन के कंसोलीडेशन बाद 20 जून को निफ्टी में ठोस बढ़त देखने को मिली और ये 1.29 की तेजी लेकर बंद हुआ। इससे वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX में गिरावट के साथ-साथ कमजोरी धारणा फिर से मजबूत हुई। रिकवरी के बावजूद, इंडेक्स कई हफ्तों से 24,450-25,200 की बड़ी रेंज के भीतर बना हुआ है। जब तक निफ्टी 25,200 से नीचे कारोबार करता रहेगा और तेल की कीमतों को प्रभावित करने वाला मध्य पूर्व का भू-राजनीतिक तनाव बना रहेगा तब तक एक रेंज बाउंड सेटअप के भीतर कंसोलीडेशन और हल्का करेक्शन जारी रह सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी के लिए अहम सपोर्ट स्तर 24,700 पर बना हुआ, उसके बाद 24,500-24,450 की रेंज में अगला सपोर्ट है जो इसका 50-डे ईएमए भी है। इस अहम सपोर्ट से नीचे गिरने पर बाजार में मंदड़ियों का कब्जा हो सकता है। जबकि 25,200 से ऊपर एक मजबूत और टिकाऊ क्लोजिंग से तेजी बढ़ सकती है।

यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें