Get App

Market View: 25200-25300 के दायरे से निकलने पर ही तय होगी निफ्टी की आगे की दिशा

Technical View: ऑप्शन आंकड़ों से पता चलता है कि 25,300 निफ्टी के लिए रजिस्टेंस बन सकता है। इस स्तर से ऊपर जाने पर निफ्टी में 25500-25600 का स्तर देखने को मिल सकता है। जबकि नीचे की तरफ निफ्टी के लिए 25000 के स्तर पर बड़ा सपोर्ट नजर आ रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 03, 2024 पर 7:07 PM
Market View: 25200-25300 के दायरे से निकलने पर ही तय होगी निफ्टी की आगे की दिशा
Technical View : वीकली ऑप्शन आंकड़ों के मुताबिक अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट 26,000 स्ट्राइक पर देखने को मिला। उसके बाद 25,300 और 25,600 स्ट्राइक पर भी कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला

निफ्टी में 3 सितंबर को एक और कारोबारी सत्र में कंसोलीडेशन जारी रहा। लगातार 14वें दिन बाजार की हरे निशान में क्लोजिंग हुई है। निफ्टी को 25,300-25,350 जोन के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और लगातार तीसरे दिन यह 25,200 से ऊपर टिका रहा। जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से किसी भी तरफ इस रेंज को नहीं तोड़ता, तब तक रेंज बाउंड कारोबार जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 25,300 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग निफ्टी को 25,400-25,500 के जोन की ओर ले जा सकती है। जबकि 25,200 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 25,000 के सपोर्ट लेवल तक ले जा सकती है।

निफ्टी ने 1.2 अंक की बढ़त के साथ 25,280 पर रेंजबाउंड सत्र की क्लोजिंग की। आज ये पिछले दिन की सीमा के भीतर कारोबार करता दिखा। जिससे एक छोटा बियरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बना क्योंकि क्लोजिंग, ओपनिंग स्तरों से नीचे हुई है। मोमेंटम इंडीकेटर भी आने वाले सत्रों में कंसोलीडेशन जारी रहने का संकेत दे रहे हैं।

एक्सपर्ट की राय

एंजेल वन के ओशो कृष्ण का कहना है कि तकनीकी नजरिए से बाजार के स्तरों में आज थोड़ा ही बदलाव हुआ। निफ्टी बिना किसी साफ रुझान के लगभग 90 अंकों के छोटे दायरे में घूमता रहा। इसके अलावा मार्केट ब्रेड्थ इस समय बुल्स और बियर्स के बीच भारी रस्साकशी का संकेत दे रहा है। आगे निफ्टी के लिए 25200 पर तत्काल सपोर्ट दिख रहा है। जबकि 25100-25000 के रेंज के भीतर अगल बड़ा सपोर्ट है। वहीं, ऊपर की तरफ 25350-25400 पर पहला रजिस्टेंस इसके बाद 25500 पर अगल बड़ा रजिस्टेंस है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें