निफ्टी में 3 सितंबर को एक और कारोबारी सत्र में कंसोलीडेशन जारी रहा। लगातार 14वें दिन बाजार की हरे निशान में क्लोजिंग हुई है। निफ्टी को 25,300-25,350 जोन के आसपास रजिस्टेंस का सामना करना पड़ा और लगातार तीसरे दिन यह 25,200 से ऊपर टिका रहा। जब तक निफ्टी निर्णायक रूप से किसी भी तरफ इस रेंज को नहीं तोड़ता, तब तक रेंज बाउंड कारोबार जारी रह सकता है। बाजार जानकारों का कहना है कि 25,300 से ऊपर की मजबूत क्लोजिंग निफ्टी को 25,400-25,500 के जोन की ओर ले जा सकती है। जबकि 25,200 से नीचे की गिरावट निफ्टी को 25,000 के सपोर्ट लेवल तक ले जा सकती है।
