Get App

अब बिना इनके नहीं होगा उत्तर प्रदेश में शादी का रजिस्ट्रेशन, यूपी सरकार ने बदले नियम

Marriage Registration New Rules: उत्तर प्रदेश में शादी के रजिस्ट्रेशन को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। अब से शादी के रजिस्ट्रेशन के समय कम से कम दूल्हा-दुल्हन के परिवार का कोई एक सदस्य मौजूद रहना जरूरी होगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 11, 2025 पर 12:14 PM
अब बिना इनके नहीं होगा उत्तर प्रदेश में शादी का रजिस्ट्रेशन, यूपी सरकार ने बदले नियम
Marriage Registration New Rules: उत्तर प्रदेश में शादी के रजिस्ट्रेशन को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा बदलाव किया है।

Marriage Registration New Rules: उत्तर प्रदेश में शादी के रजिस्ट्रेशन को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा बदलाव किया है। अब से शादी के रजिस्ट्रेशन के समय कम से कम दूल्हा-दुल्हन के परिवार का कोई एक सदस्य मौजूद रहना जरूरी होगा। यह फैसला हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट के निर्देशों के बाद लिया गया है।

राज्य के इंस्पेक्टर जनरल ऑफ स्टांप्स ने इस नए नियम को लेकर सर्कुलर जारी कर दिया है और यह तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि इसका मकसद फर्जी शादियों पर रोक लगाना और प्रोसेस में पारदर्शिता लाना है।

कौन हो सकता है मौजूद?

नए नियम के मुताबिक, शादी रजिस्ट्रेशन के समय माता-पिता, भाई-बहन, दादा-दादी, नाना-नानी या फिर वयस्क बच्चे में से कोई एक व्यक्ति को मौजूद रहना जरूरी है। अगर शादी में परिवार शामिल नहीं है, तो शादी कराने वाले पंडित, मौलवी या पादरी को खुद आकर रजिस्ट्रेशन को वैरिफाई करना होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें