Get App

Investment Tips: छोटी कंपनियों में निवेश से होगा बड़ा मुनाफा, बस इन बातों का रखें ध्यान

Micro & Small-cap कंपनियों में तेज ग्रोथ की संभावना है, लेकिन निवेश से पहले फाइनेंशियल स्टेबिलिटी, बिजनेस मॉडल और इंडस्ट्री ट्रेंड्स का विश्लेषण जरूरी है। सही रणनीति और स्टैगर्ड इन्वेस्टमेंट से लॉन्ग-टर्म प्रॉफिट बढ़ सकता है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2025 पर 3:44 PM
Investment Tips: छोटी कंपनियों में निवेश से होगा बड़ा मुनाफा, बस इन बातों का रखें ध्यान
अर्थव्यवस्था के चक्रीय (Cyclical) स्वभाव को ध्यान में रखते हुए सही समय पर निवेश करने की रणनीति बनानी चाहिए।

Investment Tips: छोटी और मझोली कंपनियों में (Micro & Small-cap) निवेशकों की दिलचस्पी लगातार बढ़ रही है। इसकी सबसे बड़ी वजह इन कंपनियों में तेजी से बढ़ने की क्षमता है। इनमें अच्छा रिटर्न मिलने की गुंजाइश भी होती है। हालांकि, सिर्फ उत्साह के आधार पर निवेश करना काफी जोखिम भरा हो सकता है।

इन कंपनियों के पास सीमित वित्तीय संसाधन होते हैं। साथ ही, पारदर्शिता की भी कमी होती है, इसलिए निवेश से पहले गहराई से एनालिसिस करना जरूरी है। किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बिजनेस मॉडल, वित्तीय स्थिरता, बाजार में स्थिति और नेतृत्व की क्षमता का मूल्यांकन करना बेहद जरूरी होता है।

माइक्रो और स्मॉल कंपनियों का कैसा है भविष्य?

भारत फिलहाल में आर्थिक विस्तार के काफी अहम पड़ाव है। जैसे कि चीन, जापान और दक्षिण कोरिया अपने विकास के शुरुआती दौर में थे। सरकार की 'मेक इन इंडिया' और 'प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI)' जैसी नीतियां औद्योगीकरण और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को प्रोत्साहित कर रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें