Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज 10 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नई दिल्ली में अहम बैठक हुई। इस बैठक में मोदी कैबिनेट ने कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 5 साल के लिए और आगे बढ़ा दिया है। इसका मतलब 2028 तक लोग इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही कैबिनेट ने न्यूट्रीशन सिक्योरिटी के फैसले को मंजूरी दी जिसके तहत देश के सबसे निचले स्तर पर रहने वाले लोगों पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल की मुफ्त सप्लाई की जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस पर करीब 17,082 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।