Get App

मोदी कैबिनेट के 5 बड़े फैसले: पौष्टिक चावल के साथ 2028 तक फ्री राशन, बॉर्डर इलाकों में 2,000 KM का रोड नेटवर्क

Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज 10 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नई दिल्ली में अहम बैठक हुई। इस बैठक में मोदी कैबिनेट ने कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 5 साल के लिए और आगे बढ़ा दिया है। इसका मतलब 2028 तक लोग इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन का लाभ उठा सकेंगे

Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 09, 2024 पर 4:58 PM
मोदी कैबिनेट के 5 बड़े फैसले: पौष्टिक चावल के साथ 2028 तक फ्री राशन, बॉर्डर इलाकों में 2,000 KM का रोड नेटवर्क
Cabinet Decision: राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर इलाकों में 2,000 किलोमीटर से अधिक का रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा

Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज 10 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की नई दिल्ली में अहम बैठक हुई। इस बैठक में मोदी कैबिनेट ने कई बड़े फैसलों को मंजूरी दी। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इन फैसलों पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैबिनेट ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 5 साल के लिए और आगे बढ़ा दिया है। इसका मतलब 2028 तक लोग इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त राशन का लाभ उठा सकेंगे। साथ ही कैबिनेट ने न्यूट्रीशन सिक्योरिटी के फैसले को मंजूरी दी जिसके तहत देश के सबसे निचले स्तर पर रहने वाले लोगों पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल की मुफ्त सप्लाई की जाएगी। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस पर करीब 17,082 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

इसके अलावा मोदी कैबिनेट ने देश की सीमाओं से लगे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की एक विस्तृत योजना को भी मंजूरी दी। इसके तहत राजस्थान और पंजाब के बॉर्डर इलाकों में 2,000 किलोमीटर से अधिक का नया रोड नेटवर्क तैयार किया जाएगा। इस रोड नेटवर्क को देश के बाकी दूसरे अहम रोड नेटवर्क के साथ जोड़ा जाएगा।

1. 2028 तक पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल की फ्री सप्लाई

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने खाद्य कानून और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत 17,082 करोड़ रुपये के खर्च से साल 2028 तक पौष्टिक तत्वों से भरपूर चावल की मुफ्त सप्लाई जारी रखने का बुधवार को फैसला किया। पौष्टिक तत्वों से भरपूर यानी फोर्टिफाइड चावल लोगों में खून की कमी (एनीमिया) के समाधान और सूक्ष्म पोषक तत्वों की कमी दूर करने के लिए अहम माना जाता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें