मोदी सरकार ने आम लोगों को दवाईयों की कीमतों के मोर्चे पर थोड़ी राहत दी है। कोरोना के बाद से दवाई और मेडिकल खर्च लोगों का बढ़ा है लेकिन सरकार ने अब कुछ बामारियों की दवाईयों की कीमतों को कम किया है। इसमें शुगर, दर्द, बुखार, हार्र, जोड़ो का दर्द भगाने वाला तेल और इन्फेक्शन की दवाएं शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार ने 39 फॉर्मुलेशन के दाम तय किए हैं। इसके अलावा 4 स्पेशल फीचर की प्रोडक्ट को भी मंजूरी दी गई है।