महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी MSSC में निवेश करना कितना फायदेमंद?

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश करते हुए महिलाओं के लिए खास स्कीम का ऐलान किया था। माना जा रहा है कि यह स्कीम खासकर कम आय वर्ग की महिलाओं में वित्तीय जागरूकता बढ़ाने में मददगार होगा। इसका इंटरेस्ट रेट दूसरी लघु बचत योजनाओं के मुकाबले ज्यादा है

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 4:57 PM
Story continues below Advertisement
इस स्कीम में कोई महिला इनवेस्ट कर सकती है। निवेश के लिए उम्र की कोई शर्त नहीं रखी गई है।

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने यूनियन बजट 2023 (Union Budget) में महिलाओं के लिए एक खास स्कीम का ऐलान किया है। इसका नाम महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट (MSSC) है। सरकार का दावा है कि यह स्कीम महिलाओं को वित्तीय रूप से सशक्त बनाएगी। यह स्कीम दो साल के लिए होगी। इसका मतलब है कि यह स्कीम मार्च 2025 तक उपलब्ध होगी। इस स्कीम की खूब चर्चा हो रही है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले साल इलेक्शंस से पहले पेश पूर्ण आखिरी बजट में सरकार ने महिलाओं, सीनियर सिटीजंस और टैक्सपेयर्स के लिए कुछ बड़े ऐलान किए हैं। यह स्कीम क्या है, इसमें डिपॉजिट करने पर इंटरेस्ट रेट क्या होगा, क्या इस पर टैक्स बेनेफिट मिलेगा? महिलाएं इन सवालों के जवाब जानना चाहती हैं।

कौन कर सकता है इनवेस्ट?

इस स्कीम में कोई महिला इनवेस्ट कर सकती है। निवेश के लिए उम्र की कोई शर्त नहीं रखी गई है। इसका मतलब है कि लड़कियों के नाम से भी इस स्कीम में डिपॉजिट किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें : क्या इंटरेस्ट रेट बढ़ने का असर घरों की मांग पर पड़ेगा? जानिए क्या हैं एक्सपर्ट्स के जवाब


निवेश कितने समय के लिए होगा?

इस स्कीम में निवेश 2 साल के लिए होगा। इसका मतलब है कि अगर आप मार्च 2023 में इस स्कीम में डिपॉजिट करती हैं तो आप मार्च 2025 में अपना पैसा निकाल सकेंगी। इस तरह आपका पैसा 2 साल के लिए ब्लॉक हो जाएगा। हालांकि, तय समय से पहले आंशिक विड्रॉल का ऑप्शन दिया गया है।

इसमें कितना इंटरेस्ट मिलेगा?

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को इस स्कीम के बारे में ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि MSSC का इंटरेस्ट रेट सालाना 7.5 फीसदी होगा। स्कीम की अवधि में यह इंटरेस्ट रेट फिक्स्ड रहेगा।

किसके लिए फायदेमंद?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह स्कीम उन महिलाओं के लिए ठीक है जो कम समय के लिए पैसा डिपॉजिट करना चाहती हैं। खासकर कम इनकम समूह की महिलाएं इस स्कीम में निवेश कर 2 साल के लिए 7.5 फीसदी इंटरेस्ट का फायदा उठा सकती हैं।

क्या इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट कम है?

अभी State Bank of India (SBI), Axis Bank, HDFC Bank और ICICI Bank बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5-7 फीसदी सालाना इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहे हैं। एसबीआई 2 साल के डिपॉजिट पर 6.75 फीसदी इंटरेस्ट दे रहा है। एक्सिस बैंक 7.26 फीसदी दे रहा है। एचडीएफसी और ICICI Bank 7 फीसदी ऑफर कर रहे हैं। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि MSSC का इंटरेस्ट रेट ठीक है। यह महिलाओं को बैंक में पैसे डिपॉजिट करने के लिए प्रेरित करेगा। कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि सरकार को इस स्कीम का इंटरेस्ट रेट ज्यादा रखना चाहिए था।

अगर इस स्कीम के इंटरेस्ट रेट को कम मान लिया जाए तो भी यह PPF और नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट के इंटरेस्ट रेट से ज्यादा है। पीपीएफ का इंटरेस्ट रेट 7.1 फीसदी है, जबकि NSC का इंटरेस्ट रेट 7 फीसदी है। हालांकि, पीपीएफ और NSC लंबी अवधि की योजनाएं हैं। पीपीएफ 15 साल की स्कीम है, जबकि एनएससी में पैसे 5 साल तक रखने पड़ते हैं।

Rakesh Ranjan

Rakesh Ranjan

First Published: Feb 10, 2023 2:56 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।