Saregama ने बताया है कि बुधवार यानी 6 अप्रैल 2022 को ही कंपनी की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के शेयरों के विभाजन के लिए 27 अप्रैल 2022 को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। बता दें कि कंपनी के बोर्ड ने कंपनी के 10 रुपये फेस वैल्यू के प्रति शेयर को 1 रुपये फेस वैल्यू के 10 शेयरों में विभाजित करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय कंपनी की 24 फरवरी 2022 को हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया था।
