Mutual Fund Investment: म्यूचुअल फंड में निवेश करके लॉन्ग टर्म में संपत्ति बढ़ाने का चलन काफी तेजी से बढ रहा है। हालांकि, कई निवेशकों को यह तय करने में मुश्किल होती है कि इंडेक्स फंड और एक्टिव फंड (Index Fund vs Active Fund) में से किसे चुनें। दोनों के अपने फायदे और नुकसान हैं, इसलिए फैसला आपकी रिस्क लेने की क्षमता, फाइनेंशियल गोल और निवेश की जानकारी पर निर्भर करता है। आइए दोनों के बारे में डिटेल में जानते हैं।