म्यूचुअल फंड की स्कीमों में बढ़ती दिलचस्पी की वजह उनका शानदार रिटर्न है। कई फंडों ने सिर्फ 10-15 साल में निवेशकों को करोड़पति बनाया है। एडलवाइज बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड ऐसा ही फंड है। यह 15 साल पुराना फंड है। यह 20 अगस्त 2009 को लॉन्च हुआ था। खास बात यह है कि यह बैलेंडस्ट फंड है। बैलेंस्ड फंड अपना कुछ पैसा फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं। इसलिए इनमें रिस्क कम होता है।
