Get App

इस म्यूचुअल फंड में 10,000 रुपये का SIP 15 साल में 50 लाख बना, क्या आप करेंगे निवेश?

एडलवाइज बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड की शुरुआत 15 साल पहले हुई थी। इसने शुरुआत से सिप के जरिए निवेश करने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह बैलेंस्ड फंड है, जिससे अपने पोर्टफोलियो का एक हिस्सा इसने डेट इंस्ट्रूमेंट्स में लगाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 24, 2024 पर 12:27 AM
इस म्यूचुअल फंड में 10,000 रुपये का SIP 15 साल में 50 लाख बना, क्या आप करेंगे निवेश?
इस फंड का पोर्टफोलियो बहुत डायवर्सिफायड है। करीब 75 फीसदी पैसा इसने शेयरों में निवेश किया है।

म्यूचुअल फंड की स्कीमों में बढ़ती दिलचस्पी की वजह उनका शानदार रिटर्न है। कई फंडों ने सिर्फ 10-15 साल में निवेशकों को करोड़पति बनाया है। एडलवाइज बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड ऐसा ही फंड है। यह 15 साल पुराना फंड है। यह 20 अगस्त 2009 को लॉन्च हुआ था। खास बात यह है कि यह बैलेंडस्ट फंड है। बैलेंस्ड फंड अपना कुछ पैसा फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में निवेश करते हैं। इसलिए इनमें रिस्क कम होता है।

10 हजार का निवेश 15 साल में 50 लाख बना

एडलवाइज बैलेंस्ड एडवान्टेज फंड (Edelweiss Balanced Advantage Fund) ने बीते 15 साल में 11.36 फीसदी रिटर्न दिया है। इसका मतलब है कि अगर आपने इस फंड में हर महीने SIP से 10,000 रुपये का निवेश किया होता तो आप आपके पैसे बढ़कर करीब 49.89 लाख रुपये हो गए होते। यह 12.55 XIRR (एक्सटेंडेड इनटर्नल रेट ऑफ रिटर्न) के बराबर है। यह जानकारी वैल्यू रिसर्च के डेटा पर आधारित है।

पोर्टफोलियो का 75 फीसदी शेयरों में निवेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें