म्यूचुअल फंड की स्कीमों में निवेशकों की दिलचस्पी दिखाने की बड़ी वजह उनका रिटर्न है। कई इक्विटी फंडों ने लंबी अवधि में कम अमाउंट के सिप के बावजूद निवेशकों को करोड़पति बनाया है। आईसीआईसीआई वैल्यू डिस्कवरी फंड ऐसा ही एक फंड है। इस फंड की शुरुआत 20 साल पहले हुई थी। तब से हर महीने 10,000 रुपये के SIP को इसने 2.30 करोड़ रुपये बना दिया है। इसका मतलब है कि इस फंड में 24 लाख का निवेश 2.3 करोड़ रुपये (31 जुलाई, 2024 तक) बन गया है।