अभी म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) की 70 स्कीमें हैं, जो विदेशी मार्केट में निवेश करती हैं। ये स्कीमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज, सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रिव व्हीकल्स से जुड़ी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करती हैं। इन स्कीमों का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 70,000 करोड़ रुपये है। म्यूचुअल फंड हाउसेज के विदेश में निवेश करने वाली स्कीमों में इनवेस्टमेंट पर प्रतिबंध लगा देने के बावजूद इन स्कीमों का एयूएम बढ़ा है। SEBI ने पिछले हफ्ते म्यूचुअल फंड हाउसेज को उन स्कीमों में निवेश नहीं लेने को कहा था जो विदेश में ईटीएफ में निवेश करती हैं। इससे डायवर्सिफिकेशन के लिए विदेशी मार्केट में निवेश का प्लान बना रहे इनवेस्टर्स के लिए ऑप्शन घट गए हैं।