Credit Cards

NPS AUM: मार्केट की उठा-पटक के बावजूद PFRDA के चेयरमैन को भरोसा, FY25 के आखिरी तक 11% बढ़ जाए एनपीएस का एयूएम

NPS AUM: घरेलू मार्केट में इस समय काफी उठा-पटक चल रही है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद PFRDA के चेयरमैन दीपक मोहंती ने भरोसा जताया है कि इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है

अपडेटेड Dec 21, 2024 पर 8:59 PM
Story continues below Advertisement
पीएफआरडीए के आंकड़ों के मुताबिक एनपीएस का एयूएम मार्च 2024 के आखिरी में 11.72 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर नवंबर के आखिरी में 13.55 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

NPS AUM: घरेलू मार्केट में इस समय काफी उठा-पटक चल रही है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद पेंशन फंड रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने भरोसा जताया है कि इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उन्होंने ये बातें आज 21 दिसंबर को एसोसिएशन ऑफ एनपीएस इंटरमीडियरीज के लॉन्च के मौके पर कही। मार्केट को लेकर उनका मानना है कि वोलैटिलिटी तो है लेकिन इसकी दिशा ऊपर की ही तरफ ही है तो ऐसे में वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक यह एयूएम 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।

एयूएम में 11% तक बढ़ोतरी का अनुमान

पीएफआरडीए के आंकड़ों के मुताबिक एनपीएस का एयूएम मार्च 2024 के आखिरी में 11.72 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर नवंबर के आखिरी में 13.55 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट और कॉरपोरेट सेक्टर की है। अब पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने भरोसा जताया है कि इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक यह 10.70 फीसदी बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उनका मानना है कि आने वाले वर्षों में एनपीएस सालाना आधार पर 30 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ सकता है


कितना रिटर्न हुआ जेनेरेट?

आंकड़ों के मुताबिक पेंशन फंडों में इक्विटी ने एक साल में 26.56 फीसदी, तीन साल में 16.19 फीसदी और शुरुआत से अब तक 13.65 फीसदी रिटर्न दिया है। इसी प्रकार गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में पेंशन फंडों ने एक साल में औसतन 11.40 फीसदी, तीन साल में 6,83 फीसदी और शुरुआत से 8.80 फीसदी रिटर्न जेनेरेट किया।।

GST Council Meeting Highlights: इन चीजों पर कम हुई जीएसटी की दरें, निर्मला सीतारमण का ऐलान

YearEnder 2024: इस साल चार शेयरों ने लिस्टिंग के दिन ही पैसे कर दिए डबल, आपने किस पर IPO पर लगाया था दांव?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।