NPS AUM: घरेलू मार्केट में इस समय काफी उठा-पटक चल रही है। घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) रिकॉर्ड हाई से करीब 10 फीसदी नीचे आ चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद पेंशन फंड रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) के चेयरमैन दीपक मोहंती ने भरोसा जताया है कि इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उन्होंने ये बातें आज 21 दिसंबर को एसोसिएशन ऑफ एनपीएस इंटरमीडियरीज के लॉन्च के मौके पर कही। मार्केट को लेकर उनका मानना है कि वोलैटिलिटी तो है लेकिन इसकी दिशा ऊपर की ही तरफ ही है तो ऐसे में वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक यह एयूएम 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है।
एयूएम में 11% तक बढ़ोतरी का अनुमान
पीएफआरडीए के आंकड़ों के मुताबिक एनपीएस का एयूएम मार्च 2024 के आखिरी में 11.72 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर नवंबर के आखिरी में 13.55 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसमें सबसे अधिक हिस्सेदारी सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट और कॉरपोरेट सेक्टर की है। अब पीएफआरडीए के चेयरमैन दीपक मोहंती ने भरोसा जताया है कि इस वित्त वर्ष 2025 के आखिरी तक यह 10.70 फीसदी बढ़कर 15 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है। उनका मानना है कि आने वाले वर्षों में एनपीएस सालाना आधार पर 30 फीसदी की चक्रवृद्धि दर से बढ़ सकता है
कितना रिटर्न हुआ जेनेरेट?
आंकड़ों के मुताबिक पेंशन फंडों में इक्विटी ने एक साल में 26.56 फीसदी, तीन साल में 16.19 फीसदी और शुरुआत से अब तक 13.65 फीसदी रिटर्न दिया है। इसी प्रकार गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में पेंशन फंडों ने एक साल में औसतन 11.40 फीसदी, तीन साल में 6,83 फीसदी और शुरुआत से 8.80 फीसदी रिटर्न जेनेरेट किया।।