Get App

New Sim Card Rules: आपके पास है एक से ज्यादा सिम? सरकार पूछ रही है सवाल- क्यों पड़ी जरूरत, हो सकती है कार्रवाई

New Sim Card Rules: अगर आपके पास भी एक से ज्यादा सिम है तो आपको भी सतर्क होने की जरूरत है। अगर ये खो गई है और आपने शिकायत नहीं कराई? आपने किसी और नाम पर सिम लिया है या किसी और ने आपकी आईडी पर सिम लिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 7:53 PM
New Sim Card Rules: आपके पास है एक से ज्यादा सिम? सरकार पूछ रही है सवाल- क्यों पड़ी जरूरत, हो सकती है कार्रवाई
New Sim Card Rules: अगर आपके पास भी एक से ज्यादा सिम है तो आपको भी सतर्क होने की जरूरत है।

New Sim Card Rules: अगर आपके पास भी एक से ज्यादा सिम है तो आपको भी सतर्क होने की जरूरत है। अगर ये खो गई है और आपने शिकायत नहीं कराई? आपने किसी और नाम पर सिम लिया है या किसी और ने आपकी आईडी पर सिम लिया है? तो आपके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है। सरकार ने फर्जी सिम कार्ड और धोखाधड़ी रोकने के लिए नए और सख्त सिम कार्ड नियम लागू किए हैं। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) और टेलीकॉम डिपार्टमेंट (DoT) ने हजारों फर्जी मोबाइल नंबरों को डिएक्टिवेट कर जनता को सुरक्षा देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

हजारों नंबर डिएक्टिवेट

नए नियमों का मुख्य उद्देश्य फर्जी कॉल्स और एसएमएस के माध्यम से होने वाली धोखाधड़ी को रोकना है। TRAI ने बड़ी संख्या में फर्जी मोबाइल नंबर बंद कर दिए हैं, जिससे ग्राहकों को धोखाधड़ी से राहत मिलेगी।

धोखाधड़ी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई

सब समाचार

+ और भी पढ़ें