Get App

Ajit Pawar Video: 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?'; अवैध खनन को लेकर अजित पवार और महिला IPS अधिकारी के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल

Ajit Pawar Video: वायरल वीडियो क्लिप में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार को करमाला की उपविभागीय पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा से एक NCP कार्यकर्ता के फोन पर बातचीत करते हुए दिखाया गया है। कृष्णा ने पहले पवार की आवाज पहचान नहीं, जिसके बाद NCP नेता ने वीडियो कॉल कर उनसे कथित तौर पर कार्रवाई रोकने को कहा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 05, 2025 पर 10:31 AM
Ajit Pawar Video: 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई?'; अवैध खनन को लेकर अजित पवार और महिला IPS अधिकारी के बीच तीखी बहस, वीडियो वायरल
Ajit Pawar Video: NCP ने दावा किया कि अजित पवार का उद्देश्य कार्रवाई रोकना नहीं था

Ajit Pawar Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सोलापुर जिले में अवैध मुर्रम खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की एक महिला अधिकारी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में अजित पवार कथित तौर पर सोलापुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही महिला IPS अधिकारी के साथ तीखी बहस करते दिखाई दे रहे हैं।

NCP ने दावा किया कि पवार का उद्देश्य कार्रवाई रोकना नहीं था, बल्कि हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी को फटकार लगाई हो। साथ ही पार्टी ने आरोप लगाया कि यह वीडियो जानबूझकर लीक किया गया है।

लोकल न्यूज चैनलों पर चल रहे वायरल वीडियो क्लिप में पवार को करमाला की उपविभागीय पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा से एक NCP कार्यकर्ता के फोन पर बातचीत करते हुए दिखाया गया है। कृष्णा ने पहले पवार की आवाज पहचान नहीं, जिसके बाद उन्होंने वीडियो कॉल कर उनसे कथित तौर पर कार्रवाई रोकने को कहा।

दो मिनट के इस वीडियो में पवार कथित तौर पर 31 अगस्त को एक राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) कार्यकर्ता के फोन पर उप-विभागीय पुलिस अधिकारी अंजना कृष्णा से बात करते सुने जा सकते हैं। NCP प्रदेश अध्यक्ष सुनील टटकरे ने कहा कि वीडियो को जानबूझकर लीक किया गया। उन्होंने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "अजित दादा ने शायद पार्टी कार्यकर्ताओं को शांत करने के लिए अधिकारी को फटकारा हो। उनका मकसद कार्रवाई को पूरी तरह रोकने का नहीं था।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें