Ajit Pawar Video: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष अजित पवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह सोलापुर जिले में अवैध मुर्रम खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही भारतीय पुलिस सेवा (IPS) की एक महिला अधिकारी को फटकार लगाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में अजित पवार कथित तौर पर सोलापुर में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही महिला IPS अधिकारी के साथ तीखी बहस करते दिखाई दे रहे हैं।