Get App

डोनाल्ड ब्रैडमैन के मुकाबले बेहतर तरीके से रिटायर हो रहे प्रशांत भाई: नीलेश शाह

Prashant Jain को बारीक से लेकर बुनियादी चीजों तक की समझ है। कंपनी के मैनेजमेंट के साथ उनकी बातचीत को सुनना सुखद अनुभव है। आक्रामक हुए बगैर वह सबसे अहम मसलों को फोकस में ला देते हैं। कई कंपनियों ने उनकी सलाह का फायदा उठाया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 23, 2022 पर 5:41 PM
डोनाल्ड ब्रैडमैन के मुकाबले बेहतर तरीके से रिटायर हो रहे प्रशांत भाई: नीलेश शाह
प्रशांत भाई युवाओं और फंड मैनेजर्स के लिए रोल मॉडल हैं।

नीलेश शाह

अब मैं उस अहसास को समझ रहा हूं, जिसे खिलाड़ियों और दर्शकों ने तब महसूस किया होगा, जब डोनाल्ड ब्रेडमैन ने रिटायरमेंट का ऐलान किया होगा या जिसे रोजर फेडरर के रिटायरमेंट के ऐलान के वक्त लोग महसूस करेंगे। प्रशांत जैन एक दिग्गज हैं। वह पिछले तीन दशक तक म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के ब्रांड एम्बेस्डर रहे। सबसे अहम यह कि वह एक भद्र व्यक्ति हैं।

वह इसलिए दिग्गज नहीं हैं कि वह पहले फंड मैनेजर हैं, जिसने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के इक्विटी फंडों का प्रबंधन किया। या कि उनके फंडों ने पिछले 26 साल में मार्केट के मुकाबले चार गुना ज्यादा रिटर्न दिए। वह दिग्गज इसलिए हैं क्योंकि वह हम सभी के लिए रोल मॉडल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें