Get App

Nithin kamath: नितिन कामत ने 'डार्क पैटर्न' के खतरे के बारे में बताया, आपको भी नुकसान पहुंचाता है यह Dark Pattern

Nithin kamath: नितिन कामत ने Dark Pattern की सच्चाई उजागर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह फाइनेंशिल ऐप में डार्क पैटर्न का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह फाइनेंशियल सर्विसेज की दुनिया में हितों के टकराव का एक बड़ा मसला है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Jul 10, 2025 पर 11:05 AM
Nithin kamath: नितिन कामत ने 'डार्क पैटर्न' के खतरे के बारे में बताया, आपको भी नुकसान पहुंचाता है यह Dark Pattern
कामत ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के फाउंडर और सीईओ हैं।

नितिन कामत ने डार्क पैटर्न के खतरों के बारे में बताया है। कामत ब्रोकरेज फर्म जीरोधा के फाउंडर और सीईओ हैं। उन्होंने फाइनेंशियल ऐप में इसके इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए हैं। फाइनेंशियल कंपनियां अपने ऐप में इसका खुलकर इस्तेमाल करती हैं। इस बारे में यूजर्स को पता नहीं होता। वह डार्क पैटर्न की टैक्टिस को लेकर पूरी तरह से अंधेरे में रहता है। उधर, इसका इस्तेमाल करने वाली कंपनियां यूजर्स को ऐसे काम करने के लिए प्रेरित करती हैं, जो उनके लिए (कंपनियों के लिए) फायदेमंद होता है। इसका मतलब है कि इससे यूजर्स को नुकसान ओर कंपनियो को फायदा होता है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया पोस्ट

Nithin Kamath ने Dark Pattern की सच्चाई उजागर करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह फाइनेंशिल ऐप में डार्क पैटर्न का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह फाइनेंशियल सर्विसेज की दुनिया में हितों के टकराव का एक बड़ा मसला है। फाइनेंशियल कंपनियां उन तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं जो सिर्फ उनके लिए फायदेमंद है न कि यूजर्स के लिए। उन्होंने कहा कि आज कस्टमर्स के हितों के बारे में सोचना बहुत मुश्किल हो गया है। इसके लिए फाइनेंशियल ऐप्स में दूसरे ऐप्स से ज्यादा डार्क पैटर्न का इस्तेमाल हो रहा है।

डार्क पैटर्न का मतलब क्या है

सब समाचार

+ और भी पढ़ें