No Cost Emi: आजकल जब आप मोबाइल फोन, फ्रिज या छुट्टियों की बुकिंग करते हैं, तो नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन सभी को नजर आता है। बिना ब्याज के किश्तों में पेमेंट करने की यह सुविधा लोगों को काफी आकर्षित करती है। युवाओं और पहली बार क्रेडिट लेने वालों के लिए यह एक सबसे आसान तरीका बन चुका है। क्या ये सच में नो-कॉस्ट EMI फ्री होती है? क्या ग्राहकों को इंटरेस्ट नहीं चुकाना होगा?