Get App

No Cost Emi: मोबाइल-टीवी-फ्रिज खरीदने के लिए बेस्ट है नो कॉस्ट ईएमआई! लेकिन क्या सच में ग्राहक को नहीं देना होता इंटरेस्ट?

No Cost Emi: आजकल जब आप मोबाइल फोन, फ्रिज या छुट्टियों की बुकिंग करते हैं, तो नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन सभी को नजर आता है। बिना ब्याज के किश्तों में पेमेंट करने की यह सुविधा लोगों को काफी आकर्षित करती है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 19, 2025 पर 11:58 AM
No Cost Emi: मोबाइल-टीवी-फ्रिज खरीदने के लिए बेस्ट है नो कॉस्ट ईएमआई! लेकिन क्या सच में ग्राहक को नहीं देना होता इंटरेस्ट?
आजकल जब आप मोबाइल फोन, फ्रिज या छुट्टियों की बुकिंग करते हैं, तो नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन सभी को नजर आता है।

No Cost Emi: आजकल जब आप मोबाइल फोन, फ्रिज या छुट्टियों की बुकिंग करते हैं, तो नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन सभी को नजर आता है। बिना ब्याज के किश्तों में पेमेंट करने की यह सुविधा लोगों को काफी आकर्षित करती है। युवाओं और पहली बार क्रेडिट लेने वालों के लिए यह एक सबसे आसान तरीका बन चुका है। क्या ये सच में नो-कॉस्ट EMI फ्री होती है? क्या ग्राहकों को इंटरेस्ट नहीं चुकाना होगा?

क्या वाकई नो-कॉस्ट EMI फ्री होती है?

नो-कॉस्ट EMI का नाम सुनकर लगता है कि इसमें कोई एक्स्ट्रा खर्च नहीं होता, लेकिन हकीकत थोड़ी अलग है। इस स्कीम में ब्याज का बोझ सीधे ग्राहक पर नहीं डाला जाता, बल्कि इसे प्रोडक्ट की कीमत में जोड़ दिया जाता है या फिर दुकानदार, मैन्युफैक्चरिंग कंपनी या फाइनेंस कंपनी इसे सब्सिडी के रूप में देती है। उदाहरण के तौर पर अगर कोई मोबाइल फोन ₹15,000 रुपये में मिल रहा है, तो नो-कॉस्ट EMI में उसकी कीमत पहले से ही ₹16,000 रुपये कर दी जाती है जिससे ब्याज की भरपाई हो सके।

क्रेडिट स्कोर बनाने में करता है मदद

सब समाचार

+ और भी पढ़ें