Credit Cards

अब नहीं चाहिए कागज के डॉक्यूमेंट्स! मोबाइल में रखें ड्राइविंग लाइसेंस और RC, पुलिस भी मानेगी वैलिड

आज के डिजिटल टाइम में ज्यादातर लोग अपने कागजी डॉक्यूमेंट्स साथ रखकर नहीं चलते। अब धीरे-धीरे डिजिटल जमाने में फिजिकल डॉक्यूमेंट्स रखने की जरूरत भी खत्म हो रही है। सरकार भी डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में डिजीलॉकर (DigiLocker) और mParivahan जैसे ऐप्स आम लोगों की काफी मदद कर रहे हैं

अपडेटेड Jul 17, 2025 पर 12:19 PM
Story continues below Advertisement
आज के डिजिटल टाइम में ज्यादातर लोग अपने कागजी डॉक्यूमेंट्स साथ रखकर नहीं चलते।

आज के डिजिटल टाइम में ज्यादातर लोग अपने कागजी डॉक्यूमेंट्स साथ रखकर नहीं चलते। अब धीरे-धीरे डिजिटल जमाने में फिजिकल डॉक्यूमेंट्स रखने की जरूरत भी खत्म हो रही है। सरकार भी डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में डिजीलॉकर (DigiLocker) और mParivahan जैसे ऐप्स आम लोगों की काफी मदद कर रहे हैं। आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस की फोटो लेकर फोन में ही डिजीलॉकर में रख लेते हैं। इससे न तो फिजिकल डॉक्यूमेंट्स ले जाने का झंझट रहता है और न ही खोने का डर।

क्या पुलिस डिजिटल लाइसेंस मानेगी?

इसका जवाब है - हां, पूरी तरह मान्य है।


2018 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने एक एडवाइजरी जारी की थी, जिसमें साफ कहा गया था कि DigiLocker या mParivahan ऐप में दिखाए गए ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी और अन्य डॉक्यूमेंट मोटल व्हीकल एक्ट 1988 के तहत कानूनी रूप से वैलिड माने जाएंगे। यानी अगर पुलिस आपको रोकती है, तो आप अपने मोबाइल में दिखाए गए डॉक्यूमेंट्स को दिखा सकते हैं। वह पुलिस को वो मानने होंगे।

यह नियम इंफरमेशन टेकनोलॉजी एक्ट 2000 के तहत लागू होता है, जिसमें डिजिटल डॉक्यूमेंट्स को पेपर डॉक्यूमेंट्स के बराबर माना गया है।

बीमा की कॉपी भी साथ रखने की जरूरत नहीं

अब गाड़ी के इंश्योरेंस की जानकारी भी VAHAN पोर्टल में अपडेट रहती है। Insurance Information Bureau (IIB) हर दिन नए इंश्योरेंस पॉलिसी और रिन्यूअल का डेटा इस पोर्टल पर डालता है, जिससे ये जानकारी mParivahan और eChallan जैसे ऐप्स में दिखने लगती है। अगर ऐप में गाड़ी का एक्टिव इंश्योरेंस दिख रहा है, तो आपको बीमा की प्रिंट कॉपी साथ रखने की कोई जरूरत नहीं है।

DigiLocker में ड्राइविंग लाइसेंस कैसे जोड़ें?

DigiLocker की वेबसाइट (www.digilocker.gov.in) पर जाएं या ऐप डाउनलोड करें।

मोबाइल नंबर से रजिस्टर करें और यूज़रनेम-पासवर्ड बनाएं।

अपना आधार कार्ड लिंक करें।

डैशबोर्ड पर जाएं और Issued Documents पर क्लिक करें।

लिस्ट में से Driving Licence चुनें।

ऐप इसे संबंधित अथॉरिटी से वेरिफाई करेगा, और फिर यह आपके खाते में सेव हो जाएगा।

इस तरह अब डॉक्यूमेंट्स साथ ले जाना न भूलें, न ही पुलिस से बहस करें। बस मोबाइल निकालिए और दिखाइए अपने वैलिड डिजिटल डॉक्यूमेंट्स!

Personal Loan: पर्सनल लोन नहीं मिल रहा है? जानिए ऐसा क्या करें कि फटाफट पैसे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।