Noida Property Market: नोएडा में घर खरीदने वाले होमबायर्स के लिए बड़ी खबर है। अब बिल्डर को घर के लिए 10 फीसदी पेमेंट के बाद रजिस्ट्री कराना होगा। नोएडा अथॉरिटी ने घर खरीदारों की सुरक्षा के लिए एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब रियल एस्टेट डेवलपर्स को फ्लैट की रजिस्ट्री तब करनी होगी, जब खरीदार कुल पेमेंट का 10% चुका देगा। यह नियम नोएडा के सभी नए आवासीय प्रोजेक्ट्स पर लागू होगा। इसमें खरीदार, बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी के बीच त्रिपक्षीय ‘सेल एग्रीमेंट’ करना भी अनिवार्य होगा।