Get App

Property: 10% पेमेंट पर ही फ्लैट रजिस्ट्री बनी अनिवार्य, नोएडा अथॉरिटी ने बदले नियम, नोएडा में घर खरीद रहे होमबायर्स के लिए बड़ी खबर!

Noida Property Market: नोएडा में घर खरीदने वाले होमबायर्स के लिए बड़ी खबर है। अब बिल्डर को घर के लिए 10 फीसदी पेमेंट के बाद रजिस्ट्री कराना होगा। नोएडा अथॉरिटी ने घर खरीदारों की सुरक्षा के लिए एक नया नियम लागू किया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 28, 2024 पर 7:08 PM
Property: 10% पेमेंट पर ही फ्लैट रजिस्ट्री बनी अनिवार्य, नोएडा अथॉरिटी ने बदले नियम, नोएडा में घर खरीद रहे होमबायर्स के लिए बड़ी खबर!
Noida Property Market: नोएडा में घर खरीदने वाले होमबायर्स के लिए बड़ी खबर है।

Noida Property Market: नोएडा में घर खरीदने वाले होमबायर्स के लिए बड़ी खबर है। अब बिल्डर को घर के लिए 10 फीसदी पेमेंट के बाद रजिस्ट्री कराना होगा। नोएडा अथॉरिटी ने घर खरीदारों की सुरक्षा के लिए एक नया नियम लागू किया है। इसके तहत अब रियल एस्टेट डेवलपर्स को फ्लैट की रजिस्ट्री तब करनी होगी, जब खरीदार कुल पेमेंट का 10% चुका देगा। यह नियम नोएडा के सभी नए आवासीय प्रोजेक्ट्स पर लागू होगा। इसमें खरीदार, बिल्डर और नोएडा अथॉरिटी के बीच त्रिपक्षीय ‘सेल एग्रीमेंट’ करना भी अनिवार्य होगा।

मौजूदा नियम vs नये नियम

अभी तक फ्लैट की रजिस्ट्री प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद होती थी। लेकिन नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, जैसे ही खरीदार फ्लैट की कुल कीमत का 10% पेमेंट करेगा, उसी समय रजिस्ट्री भी हो जाएगी और त्रिपक्षीय समझौता भी खत्म होगा। पहले, खरीदार और बिल्डर के बीच शुरुआती समझौता 100 रुपये के स्टांप पेपर पर होता था और नोएडा अथॉरिटी तब शामिल होती थी जब डेवलपर ने प्रोजेक्ट के लिए ऑक्यूपेंसी और कंप्लीशन सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया हो।

नया नियम कैसे करेगा मदद?

रियल एस्टेट एक्सपर्ट के अनुसार यह नया नियम डेवलपर्स और खरीदारों के बीच पारदर्शिता और जिम्मेदारी बढ़ाएगा। निम्बस प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के सीबीओ साहिल अग्रवाल ने कहा कि नोएडा अथॉरिटी का यह फैसला जिसमें रजिस्ट्री शुरू में ही की जाएगी, रियल एस्टेट क्षेत्र में एक बड़ा और सकारात्मक बदलाव है। यह नीति शुरुआत से ही रजिस्ट्री को अनिवार्य करके डेवलपर्स और खरीदारों दोनों को पारदर्शिता और जिम्मेदारी के लिए प्रेरित करती है। यह डेवलपर्स के लिए समय पर प्रोजेक्ट पूरा करने की वजह बढ़ाएगी, जबकि खरीदारों का राइट सुरक्षित भी होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें