Get App

Noida Atta Market: आखिर कौन है नोएडा की अट्टा मार्केट का मालिक? कैसे बनी ये मार्केट मिनी सरोजिनी नगर

Noida Atta Market:नोएडा के सेक्टर-18 का नाम लेते ही सबसे पहले दिमाग में अट्टा मार्केट का नाम आता है। आज भले ही यहां बड़े-बड़े मॉल्स खड़े हों, लेकिन लंबे समय तक अट्टा मार्केट ही लोगों की पहली पसंद रही

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 24, 2025 पर 1:28 PM
Noida Atta Market: आखिर कौन है नोएडा की अट्टा मार्केट का मालिक? कैसे बनी ये मार्केट मिनी सरोजिनी नगर
नोएडा के सेक्टर-18 का नाम लेते ही सबसे पहले दिमाग में अट्टा मार्केट का नाम आता है।

Noida Atta Market:नोएडा के सेक्टर-18 का नाम लेते ही सबसे पहले दिमाग में अट्टा मार्केट का नाम आता है। आज भले ही यहां बड़े-बड़े मॉल्स खड़े हों, लेकिन लंबे समय तक अट्टा मार्केट ही लोगों की पहली पसंद रही। यही वजह है कि इसे कभी नोएडा का कनॉट प्लेस तो कभी मिनी सरोजिनी नगर कहते आए हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि नोएडा अट्टा मार्केट का मालिक कौन है या कौन था?

क्यों पड़ा अट्टा मार्केट नाम?

करीब 50 साल पहले यह बाजार एक साधारण गांव का हाट था, जहां गेहूं का आटा यानी अट्टा ज्यादा बिकता था। जिसके कारण लोग इसे इन नाम से जानने लगे। समय के साथ यहां कपड़े, बर्तन, ज्वैलरी, किराना और खाने-पीने की दुकानें खुलने लगीं। आज यहां 700 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स, टैटू शॉप्स और रेस्तरां तक मौजूद हैं।

दिल्ली मेट्रो ने बदली पहचान

सब समाचार

+ और भी पढ़ें