Get App

NPS पेंशनर्स को मिल सकती है एन्युटी प्लान पोर्ट कराने की इजाजत, जानिए क्या होगा फायदा

एनपीएस के सब्सक्राइबर को स्कीम की मैच्योरिटी पर अपने कुल एनपीएस फंड के 40 फीसदी हिस्से का इस्तेमाल एन्युटी (पेंशन प्लान) खरीदने के लिए इस्तेमाल करना पड़ता है। बाकी 60 फीसदी हिस्से को एकमुश्त निकाला जा सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 13, 2022 पर 11:06 AM
NPS पेंशनर्स को मिल सकती है एन्युटी प्लान पोर्ट कराने की इजाजत, जानिए क्या होगा फायदा
NPS के पेंशनर्स को अपना एन्युटी प्लान पोर्ट कराने की सुविधा मिल सकती है। इस बारे में PFRDA ने IRDAI से बातचीत की है।

NPS के पेंशनर्स को अपना एन्युटी प्लान पोर्ट कराने की सुविधा मिल सकती है। इस बारे में PFRDA ने IRDAI से बातचीत की है। पीएफआरडीए पेंशन फंड का रेगुलेटर है। आईआरडीएआई इंश्योरेंस क्षेत्र का रेगुलेटर है। चूंकि एन्युटी प्लान लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर करती हैं, इसलिए इसके लिए IRDAI की मंजूरी जरूरी है।

अगर PFRDA का यह प्रस्ताव मंजूर हो जाता है तो इससे एनपीएस पेंशनर्स को फायदा होगा। अगर कोई पेंशनर्स अपने करेंट एन्युटी प्लान के इंटरेस्ट रेट से खुश नहीं है तो वह किसी दूसरी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के ज्यादा इंटरेस्ट रेट वाले एन्युटी प्लान का फायदा उठाने के लिए अपना प्लान पोर्ट करा सकेगा।

यह भी पढ़ें : PPF अकाउंट से पैसे निकालना चाहते हैं? जानिए क्या है प्रोसेस

PFRDA चेयरमैन सुप्रतिम बंद्योपाध्याय ने इस बारे में कहा, "हमने पोर्टबिलिटी के लिए IRDAI और सर्विस प्रोवाइडर्स से बातचीत की है।" कुछ साल पहले IRDAI ने हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को पोर्ट कराने की इजाजत दी थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें