NPS के पेंशनर्स को अपना एन्युटी प्लान पोर्ट कराने की सुविधा मिल सकती है। इस बारे में PFRDA ने IRDAI से बातचीत की है। पीएफआरडीए पेंशन फंड का रेगुलेटर है। आईआरडीएआई इंश्योरेंस क्षेत्र का रेगुलेटर है। चूंकि एन्युटी प्लान लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां ऑफर करती हैं, इसलिए इसके लिए IRDAI की मंजूरी जरूरी है।