नेशनल पेंशन सिस्टम (एनपीएस) के मैच्योर करने पर कुल फंड के 40 फीसदी का इस्तेमाल एन्युटी प्लान खरीदने के लिए करना जरूरी है। बाकी 60 फीसदी पैसा सब्सक्राइबर को एकमु्श्त मिल जाता है जो टैक्स-फ्री होता है। सब्सक्राइबर चाहे तो वह एन्युटी खरीदने के लिए ज्यादा फंड का इस्तेमाल कर सकता है। इसी एन्युटी प्लान से सब्सक्राइबर को हर महीने पेंशन मिलती है। एन्युटी खरीदने के नियम क्या हैं, इसे कहां से खरीदा जा सकता है, एन्युटी के कितने ऑप्शंस उपलब्ध हैं? आइए इन सवालों के जवाब जानने की कोशिश करते हैं।