Get App

NPS Vatsalya: क्या है सरकार की एनपीएस वात्सल्य स्कीम, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

एनपीएस वात्सल्य एक पेंशन स्कीम है, जो मातापिता को अपने बच्चे के नाम से तब तक निवेश करने की इजाजत देती है, जब तक बच्चा 18 साल का नहीं हो जाता। 18 साल के बाद बच्चा बालिग हो जाता है। बच्चे के बालिग होने के बाद यह स्कीम एक सामान्य एनपीएस अकाउंट बन जाएगी

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 22, 2024 पर 1:14 PM
NPS Vatsalya: क्या है सरकार की एनपीएस वात्सल्य स्कीम, क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?
मातापिता कोएनपीएस वात्सल्य स्कीम में सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये निवेश करना जरूरी है। ज्यादा निवेश के लिए कोई सीमा तय नही है।

सरकार ने इस साल यूनियन बजट में बच्चों के भविष्य के लिए एक इनवेस्टमेंट स्कीम का ऐलान किया था। सरकार ने सितंबर में इस स्कीम के नियम और शर्तें पेश कर दी। इस स्कीम का नाम एनपीएस वात्सल्य है। यह एक पेंशन स्कीम है, जो मातापिता को अपने बच्चे के नाम से तब तक निवेश करने की इजाजत देती है, जब तक बच्चा 18 साल का नहीं हो जाता। 18 साल के बाद बच्चा बालिग हो जाता है। बच्चे के बालिग होने के बाद यह स्कीम रेगुलर एनपीएस अकाउंट हो जाएगी। इस स्कीम का मकसद बच्चे के लिए लंबी अवधि में एक बड़ा फंड तैयार करना है। मातापिता को इस स्कीम में सालाना न्यूनतम 1,000 रुपये का निवेश करना होगा। ज्यादा निवेश के लिए कोई सीमा तय नही है।

बच्चों के लिए मातापिता के सेविंग्स करने का मकसद

अगर NPS की बात करें तो 2009 (प्राइवेट सेक्टर के लिए) में शुरुआत के बाद से इस रिटायरमेंट स्कीम ने अच्छा रिटर्न दिया है। इसकी इक्विटी स्कीम का रिटर्न (यील्ड) 14 फीसदी, कॉर्पोरेट डेट का 9.1 फीसदी और गवर्नमेंट सिक्योरिटीज का 8.8 फीसदी रहा है। अब सवाल है कि चूंकि एनपीएस एक रिटायरमेंट स्कीम है तो क्या मातापिता को अपने बच्चे की रिटायरमेंट प्लानिंग करने की जरूरत है? दूसरा सवाल यह है कि मातापिता पर बच्चों के हायर एजुकेशन और शादी-ब्याह सहित कई जिम्मेदारियां होती हैं,तो क्या पहले उन्हें (मातापिता) इन जिम्मेदारियों को पूरा करने के बारे में सोचना चाहिए या बच्चे के लिए रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए?

एनपीएस वात्सल्य के नियम और शर्तें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें