NRO Deposit Rates: नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) बैंक खाते NRI भारतीयों के लिए भारत में उनकी इनकम को मैनेज करने के लिए हैं, जिसमें सैलरी, डिविडेंड इनकम और किराया शामिल हैं। एक एनआरआई इस अकाउंट से विदेशी और भारतीय मुद्रा में पैसा जमा कर सकता है और इंडियन करेंसी में पैसा निकाल सकता है। एनआरओ अपने सेविंग अकाउंट के पैसे को एफडी भी करा सकते हैं। यहां टॉप 10 बैंक हैं (टर्म डिपॉजिट होल्डिंग्स के अनुसार) जो दो साल के पीरियड के साथ 1 करोड़ रुपये तक की NRO जमा पर उच्चतम ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। ये डेटा बैंक बाजार डॉट कॉम से लिया गया है।