Get App

NRO Deposit Rates: ये बैंक 2 साल के डिपॉजिट पर दे रहे हैं 7.25% का ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट

NRO Deposit Rates: नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) बैंक खाते NRI भारतीयों के लिए भारत में उनकी इनकम को मैनेज करने के लिए हैं, जिसमें सैलरी, डिविडेंड इनकम और किराया शामिल हैं। एक एनआरआई इस अकाउंट से विदेशी और भारतीय मुद्रा में पैसा जमा कर सकता है और इंडियन करेंसी में पैसा निकाल सकता है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 07, 2024 पर 12:55 PM
NRO Deposit Rates: ये बैंक 2 साल के डिपॉजिट पर दे रहे हैं 7.25% का ब्याज, चेक करें इंटरेस्ट रेट
एक एनआरआई NRO अकाउंट से विदेशी और भारतीय मुद्रा में पैसा जमा कर सकता है और इंडियन करेंसी में पैसा निकाल सकता है।

NRO Deposit Rates: नॉन रेजिडेंट ऑर्डिनरी (NRO) बैंक खाते NRI भारतीयों के लिए भारत में उनकी इनकम को मैनेज करने के लिए हैं, जिसमें सैलरी, डिविडेंड इनकम और किराया शामिल हैं। एक एनआरआई इस अकाउंट से विदेशी और भारतीय मुद्रा में पैसा जमा कर सकता है और इंडियन करेंसी में पैसा निकाल सकता है। एनआरओ अपने सेविंग अकाउंट के पैसे को एफडी भी करा सकते हैं। यहां टॉप 10 बैंक हैं (टर्म डिपॉजिट होल्डिंग्स के अनुसार) जो दो साल के पीरियड के साथ 1 करोड़ रुपये तक की NRO जमा पर उच्चतम ब्याज दर ऑफर कर रहे हैं। ये डेटा बैंक बाजार डॉट कॉम से लिया गया है।

बैंक ऑफ इंडिया

दो साल की एफडी पर ब्याज दर: 7.25%

दो साल के लिए निवेश किया गया 1 लाख रुपये बढ़कर 1,15,454 लाख रुपये हो जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें