Get App

चीन के लिए सस्ता AI चिप लाएगी Nvidia, क्या है इस फैसले की वजह?

Nvidia चीन के लिए एक सस्ता AI चिप ला रही है, जो जून से प्रोडक्शन में जा सकता है। अमेरिकी पाबंदियों के चलते यह तीसरा कस्टम चिप होगा। क्या यह टेक्नोलॉजी की जंग में Nvidia का गेमचेंजर साबित होगा?

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड May 24, 2025 पर 10:39 PM
चीन के लिए सस्ता AI चिप लाएगी Nvidia, क्या है इस फैसले की वजह?
नया चिप Nvidia की नई Blackwell-सीरीज का हिस्सा होगा।

अमेरिकी चिप मैन्युफैक्चरर Nvidia चीन के लिए एक किफायती आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चिप लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसका बड़े पैमाने पर उत्पादन जून 2025 से शुरू हो सकता है। समाचार एजेंसी Reuters ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है।

यह नया चिप कंपनी की नई Blackwell-सीरीज का हिस्सा होगा और इसकी कीमत $6,500 से $8,000 के बीच होने की संभावना है। यह कीमत Nvidia के वर्तमान मौजूदा मॉडल ($10,000–$12,000) की तुलना में काफी कम है। अमेरिका ने इसके निर्यात पर प्रतिबंध लगाया है, जिसके चलते इसके उत्पादन को कंपनी ने सीमित कर दिया है।

नए चिप का कैसा होगा स्पेसिफिकेशन?

रिपोर्ट के अनुसार, कम कीमत का कारण चिप की सीमित तकनीकी क्षमताएं और अपेक्षाकृत सरल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस है। नया चिप RTX Pro 6000D सर्वर-क्लास ग्राफिक्स प्रोसेसर पर आधारित होगा। इसमें GDDR7 मेमोरी का इस्तेमाल किया जाएगा। यह एडवांस High Bandwidth Memory (HBM) का विकल्प नहीं होगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें