Get App

नायका, जोमैटो और पेटीएम का वैल्यूएशन सही लेवल पर, जानिए क्या अब निवेश का मौका है!

मीडिया से बात करते हुए निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर शैलेश राज भान ने कहा कि नए जमाने के टेक स्टॉक अपने लिस्टिंग के बाद 50 से 60 फीसदी तक टूट चुके हैं। हालांकि इनके वैल्यूएशन अभी भी सस्ते नहीं है लेकिन ये ठीक-ठाक नजर आ रहे हैं। बताते चलें कि नए जमाने की टेक कंपनियां निवेशकों के मुनाफे से जुड़ी उम्मीद के मोर्चे पर असफल रहने के कारण पिछले 1 साल से भारी दबाव में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 14, 2023 पर 7:16 PM
नायका, जोमैटो और पेटीएम का वैल्यूएशन सही लेवल पर, जानिए क्या अब निवेश का मौका है!
Paytm, Nykaa और Zomato जैसे शेयरों में निवेश का वक्त आ गया

SHAILAJA MOHAPATRA

नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसी New age Tech कंपनियों में निवेश करने वाले ज्यादातर निवेशक लॉस में हैं। ऐसे में निवेशक ये समझ नहीं पा रहे हैं कि इस निवेश में बने रहें या निकल जाएं। ऐसे में निपॉन इंडिया म्यूचुअल फंड (Nippon India Mutual Fund) के चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर शैलेश राज भान (Sailesh Raj Bhan) ने जो बता रहे हैं उससे निवेशकों को राहत मिल सकती है। उन्होंने कहा कि नई टेक कंपनियों के शेयर अब विजेता बनकर उभर सकती हैं।

शैलेश राज भान ने कहा कि नायका, जोमैटो और पेटीएम जैसी कंपनियों का वैल्यूएशन गिरकर वाजिब लेवल पर आ गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि ये स्टॉक अपने लिस्टिंग के बाद से 50 से 60 फीसदी तक टूट चुके हैं। हालांकि इनके वैल्यूएशन अभी भी सस्ते नहीं है लेकिन ये ठीक-ठाक नजर आ रहे हैं। बताते चले कि नए जमाने की टेक कंपनियां निवेशकों के मुनाफे से जुड़ी उम्मीद के मोर्चे पर असफल रहने के कारण पिछले 1 साल से भारी दबाव में हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें