Get App

ऑनलाइन शॉपिंग में पेमेंट से पहले 5 बार सोच लेना जरूरी है, जानिए इस हफ्ते लखनऊ की अंजली के साथ क्या हुआ

फ्रॉड करने वाले ब्रांडेड कंपनियों की फेक वेबसाइट बना रहे हैं। उस पर वे बहुत कम प्राइस पर प्रोडक्ट्स डिस्प्ले करते हैं। प्रोडक्ट्स को सेलेक्ट करने के बाद उसका पेमेंट करना होता है। पेमेंट करने पर पैसा आपके अकाउंट से निकल जाता है। वेबसाइट ट्रांजेक्शन को अनसक्सेसफुल दिखाती है

Rakesh Ranjanअपडेटेड Mar 02, 2023 पर 7:28 PM
ऑनलाइन शॉपिंग में पेमेंट से पहले 5 बार सोच लेना जरूरी है, जानिए इस हफ्ते लखनऊ की अंजली के साथ क्या हुआ
ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त यह पता कर लें कि जिस साइट से आप खरीदारी कर रहे हैं वह कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट है या नहीं।

काम के दौरान कई बार दोस्त या रिश्तेदार से बात करना मुश्किल होता है। मुझे 1 मार्च को शाम करीब 5 बजे अंजली ने फोन किया। मैंने यह सोचकर फोन नहीं उठाया कि एक-डेढ़ घंटे के बाद कॉलबैक कर लूंगा। लेकिन, वह लगातार कॉल करती रही। तीसरी बार मैंने फोन पिक किया। पूछा कि क्या कोई इमर्जेंसी है? उसने कहा कि 2 मिनट बात करनी है। उसने बताया कि थोड़ी देर पहले उसने एक वेबसाइट पर शॉपिंग की है। पैसे अकाउंट से कट गए हैं, लेकिन वेबसाइट पर ट्रांजेक्शन अनसक्सेसफुल दिख रहा है। उसने यह भी कहा कि उसने वेसाइट पर दिए गए फोन नंबर पर फोन किया तो पता चला कि यह नंबर एग्जिस्ट नहीं करता है। वह थोड़ी घबराई हुई लगी। मैंने कहा कि आधे घंटे बाद मैं तुम्हें फोन करता हूं।

पहले मामले को पूरी तरह समझें

मैं जल्द ऑफिस का काम निपटाने की कोशिश करने लगा। इस बीच मेरे दिमाग में उसकी बातें गूंजती रहीं। दरअसल, अब तक कभी मेरे या मेरे किसी करीबी के साथ ऐसा नहीं हुआ था। इसलिए मुझे पता नहीं था कि ऐसे मामलों में सबसे पहले क्या करना होता है। मुझे यह भी लगा कि हो सकता है कि सर्वर में दिक्कत की वजह से ट्रांजेक्शन अनसेक्सफुल दिखा रहा होगा। कंपनी का फोन नंबर बदल गया होगा। इसलिए अंजली से पूरी बात समझने के बाद ही तस्वीर साफ हो पाएगी।

काम खत्म करने के बाद मैं सीधे अंजली के घर पहुंच गया। उसने बताया कि वह एक प्रतिष्ठित मीडिया कंपनी की वेबसाइट पर शेयर मार्केट से जुड़ी एक खबर पढ़ रही थी। उसे खबर की साइड में ईयरबड्स का ऐड दिखा। उसने उस पर क्लिक किया। एक नई साइट खुली, जो एक ब्रांडेड कंपनी की वेबसाइट लग रही थी। उस पर ईयरबड्स की कीमतें रियल प्राइसे की एक-तिहाई थी। अंजली ने बताया कि अभी ईयर-एंड चल रहा है, इसलिए कंपनी सेल में अपने प्रोडक्ट्स सस्ते में निकाल रही होगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें