Get App

पाकिस्तान में 200 PKR पर टमाटर और 480 में बिक रहा है नींबू, महंगाई ने किया पाकिस्तानियों का बुरा हाल

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई अपने पीक पर है। महंगाई ने पाकिस्तानियों का बुरा हाल कर दिया है। यहां 200 पाकिस्तानी रुपये में टमाटर बिक रहा है और 450 में नींबू। एक किलो चिकन का दाम कर देगा परेशान

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 18, 2024 पर 12:41 PM
पाकिस्तान में 200 PKR पर टमाटर और 480 में बिक रहा है नींबू, महंगाई ने किया पाकिस्तानियों का बुरा हाल
Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई अपने पीक पर है।

Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई अपने पीक पर है। पाकिस्तान में एक किलोग्राम टमाटर की कीमत 200 PKR (पाकिस्तानी रुपये) से अधिक चल रही है। हाल ही में जिला सरकार ने टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तय करने के बाद टमाटर की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है।

रिटेलर्स उठा रहे हैं मौके का फायदा

एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक पेशावर के डिप्टी कमिश्नर को जिले से टमाटर के ट्रांसपोर्ट पर प्रतिबंध लगाते हुए धारा 144 लगानी पड़ी। रिपोर्ट के मुताबिक लाहौर में फल और सब्जी बेचने वाले दुकानदार स्थिति का फायदा उठा रहे हैं और टमाटर की कीमत बढ़ा रहे हैं।

पाकिस्तान में कीमतें नहीं हो रही कंट्रोल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें