Pakistan Inflation: पाकिस्तान में महंगाई अपने पीक पर है। पाकिस्तान में एक किलोग्राम टमाटर की कीमत 200 PKR (पाकिस्तानी रुपये) से अधिक चल रही है। हाल ही में जिला सरकार ने टमाटर की कीमत 100 रुपये प्रति किलोग्राम तय करने के बाद टमाटर की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है।