Get App

PAN Card: ऑनलाइन 10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड, जानिये स्टेप बाय स्टेप तरीका

PAN Card: क्या आपको तत्काल में PAN कार्ड की जरूरत है? 10 मिनट में पैन ऑनलाइन मिल जाएगा। तुरंत पैन पाने के लिए e-PAN सर्विस सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन, तेज और सेफ प्रोसेस है

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 05, 2025 पर 3:30 PM
PAN Card: ऑनलाइन 10 मिनट में बन जाएगा पैन कार्ड, जानिये स्टेप बाय स्टेप तरीका
PAN Card: यदि आपको तत्काल में PAN कार्ड की जरूरत है, तो e-PAN सर्विस सबसे अच्छा विकल्प है।

PAN Card: क्या आपको तत्काल में PAN कार्ड की जरूरत है? 10 मिनट में पैन ऑनलाइन मिल जाएगा। तुरंत पैन पाने के लिए e-PAN सर्विस सबसे अच्छा ऑप्शन है। यह पूरी तरह से ऑनलाइन, तेज और सेफ प्रोसेस है। इससे आप बिना किसी झंझट के कुछ ही मिनटों में अपना PAN ले सकते हैं। परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) 10 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक पहचान पत्र है, जिसे इनकम टैक्स विभाग जारी करता है। यह फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन जैसे कि इनकम टैक्स (ITR) दाखिल करने, बैंक खाता खोलने और शेयर बाजार में निवेश करने के लिए जरूरी होता है। यदि आपके पास PAN कार्ड नहीं है और आपको तुरंत इसकी जरूरत होगी। इनकम टैक्स विभाग E-Pan सर्विस आपको मिनटों में PAN कार्ड देने का ऑप्शन देता है।

e-PAN कार्ड कैसे बनवाएं?

e-PAN लेने का प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन और फ्री है। इसे कुछ आसान स्टेप्स में बनाया जा सकता है।

1. इनकम टैक्स ई-फाइलिंग पोर्टल पर जाएं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें