Get App

Passport News: सिर्फ 15 दिनों में पासपोर्ट बनकर आ जाएगा आपके घर, फटाफट होगा पुलिस वेरिफिकेशन, जानें डिटेल्स

Passport News: मात्र 15 दिन में ही ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट बनकर आपके घर आ जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर दस्तावेजों की स्कैनिंग में अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रयोग होगा। इससे वेरिफिकेशन पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Apr 26, 2025 पर 11:05 AM
Passport News: सिर्फ 15 दिनों में पासपोर्ट बनकर आ जाएगा आपके घर, फटाफट होगा पुलिस वेरिफिकेशन, जानें डिटेल्स
Passport News: अगर आप विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके पास पासपोर्ट होना जरूरी है

Passport News: केंद्र सरकार ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पुलिस वेरिफिकेशन में अब एक महीना यानी 30 दिनों का समय नहीं लगेगा। बल्कि मात्र 15 दिन में ही ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट बनकर आपके घर आ जाएगा। 'हिंदुस्तान लाइव' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आम तौर पर 30 दिनों में जारी होने वाला पासपार्ट अब 15 दिन में ही बनकर तैयार हो जाएगा। पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर दस्तावेजों की स्कैनिंग में अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रयोग होगा। इससे वेरिफिकेशन पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, वेरिफिकेशन के लिए AI टूल्स के जरिए दस्तावेजों की स्कैनिंग की जाएगी। इसमें जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, मार्कशीट, एट्रेस और अन्य डिटेल्स की जांच की जाएगी। जांच में फर्जी आधार कार्ड, गलत नाम और जन्मतिथि जैसे फर्जीवाड़े का तुरंत खुलासा हो जाएगा। अगर कुछ गलत पाया गया हो आवेदकों को तुरंत सुधार करने के लिए कहा जाएगा। इससे मैन्युअल जांच की जरूरत नहीं होगी।

बता दें कि अगर आप विदेश जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके पास सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज पासपोर्ट होना जरुरी। इसके बिना आपको विदेश के किसी भी देश में एंट्री नहीं मिलेगी। विदेश जाने के लिए सबसे पहले आपको अपना पासपोर्ट बनवा पड़ेगा। अगर आपने अभी तक अपना पासपोर्ट नहीं बनवाया है तो आप घर बेठे आसानी से ऑनलाइन अप्लाई करके अपना पासपोर्ट 15 दिन में बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

अब AI के जरिए वेरिफिकेशन की सुविधा शुरू होने से इसमें देर नहीं होगी। 15 दिन में ही वेरिफिकेशन का काम हो जाएगा। सरकार की तरफ से पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा गया है कि लोगों के लिए समय काफी कीमती है। पिछले दिनों केंद्र की तरफ से दिल्ली में मोबाइल टैबलेट द्वारा पासपोर्ट एप्लीकेशन वेरिफिकेशन सुविधा की शुरुआत की गई थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें