Passport News: केंद्र सरकार ने पासपोर्ट वेरिफिकेशन को लेकर बड़ी जानकारी दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, पासपोर्ट बनवाने के लिए अब पुलिस वेरिफिकेशन में अब एक महीना यानी 30 दिनों का समय नहीं लगेगा। बल्कि मात्र 15 दिन में ही ऑनलाइन माध्यम से पासपोर्ट बनकर आपके घर आ जाएगा। 'हिंदुस्तान लाइव' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आम तौर पर 30 दिनों में जारी होने वाला पासपार्ट अब 15 दिन में ही बनकर तैयार हो जाएगा। पुलिस वेरिफिकेशन से लेकर दस्तावेजों की स्कैनिंग में अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का प्रयोग होगा। इससे वेरिफिकेशन पहले के मुकाबले काफी आसान हो जाएगा।