Loan Default: पर्सनल लोन लेना काफी आसान है। इसके लिए कुछ गिरवी भी नहीं रखना पड़ता। लेकिन, अगर आप पर्सनल लोन की किस्त देने में चूक करते हैं, तो इसका असर लंबे वक्त तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में बना रह सकता है। ये रिपोर्ट देश की प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो कंपनियां बनाती हैं। जैसे कि TransUnion CIBIL, CRIF High Mark, Equifax और Experian। क्रेडिट ब्यूरो कंपनियां ऐसी चूकों का रिकॉर्ड पहली बार किस्त चूकने की तारीख से 7 साल तक अपने डेटाबेस में बनाए रखती हैं।