Get App

Loan Default: पर्सनल लोन की किस्त चूकने पर क्या होगा, क्रेडिट रिपोर्ट में कब तक दिखेगा असर?

Loan Default: पर्सनल लोन लेने के बाद समय पर सभी किस्त चुकाना बेहद जरूरी है। अगर आप एक बार भी किस्त चूकते हैं, तो क्रेडिट रिपोर्ट पर उसका असर लंबे समय तक बना रह सकता है? जानिए इससे कैसे बचें और दोबारा अपनी साख कैसे सुधारें।

Suneel Kumarअपडेटेड May 27, 2025 पर 9:41 PM
Loan Default: पर्सनल लोन की किस्त चूकने पर क्या होगा, क्रेडिट रिपोर्ट में कब तक दिखेगा असर?
क्रेडिट रिपोर्ट पर डिफॉल्ट का निशान सीधे तौर पर क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है।

Loan Default: पर्सनल लोन लेना काफी आसान है। इसके लिए कुछ गिरवी भी नहीं रखना पड़ता। लेकिन, अगर आप पर्सनल लोन की किस्त देने में चूक करते हैं, तो इसका असर लंबे वक्त तक आपकी क्रेडिट रिपोर्ट में बना रह सकता है। ये रिपोर्ट देश की प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो कंपनियां बनाती हैं। जैसे कि TransUnion CIBIL, CRIF High Mark, Equifax और Experian। क्रेडिट ब्यूरो कंपनियां ऐसी चूकों का रिकॉर्ड पहली बार किस्त चूकने की तारीख से 7 साल तक अपने डेटाबेस में बनाए रखती हैं।

इस अवधि के नए पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड या होम लोन के लिए अप्लाई करने पर पिछले डिफॉल्ट की जानकारी बैंक या वित्तीय संस्थान के सामने आती है। इससे लोन एप्लिकेशन रिजेक्ट होने का खतरा रहता है। अगर लोन अप्रूव भी होगा, तो ब्याज दर अधिक हो सकती है।

डिफॉल्ट का सीधा असर साख पर

क्रेडिट रिपोर्ट पर डिफॉल्ट का निशान सीधे तौर पर क्रेडिट स्कोर पर असर डालता है। आप भले ही बाद में बकाया रकम चुका दें, लेकिन रिपोर्ट पर दर्ज डिफॉल्ट रिकॉर्ड अपनी जगह बना रहता है। यह लंबे समय तक क्रेडिट रेटिंग को प्रभावित करता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें