Get App

जल्दी खत्म करना चाहते हैं पर्सनल लोन? जरूरी नियम के साथ जानिए पूरा प्रोसेस

Personal Loan Preclosure: पर्सनल लोन जल्दी चुकाना फायदे का सौदा हो सकता है, लेकिन इसके लिए जरूरी शर्तें, दस्तावेज और शुल्क के बारे में जानना आवश्यक है। जानिए लोन प्री-क्लोज करते वक्त किन बातों का ध्यान रखें और क्या है इसका पूरा प्रोसेस।

Suneel Kumarअपडेटेड May 10, 2025 पर 4:09 PM
जल्दी खत्म करना चाहते हैं पर्सनल लोन? जरूरी नियम के साथ जानिए पूरा प्रोसेस
अधिकतर बैंक पर्सनल लोन की कम से कम 12 EMI के बाद ही प्री-क्लोजर की अनुमति देते हैं।

Personal Loan Preclosure: लोन हमेशा वित्तीय बोझ की तरह होता है। यही वजह है कि हर किसी की कोशिश रहती है कि लोन को जल्द से जल्द चुका दिया जाए। अगर आप भी पर्सनल लोन की EMI चुका रहे हैं और समय से पहले लोन खत्म करने की सोच रहे हैं, तो यह एक अच्छा कदम हो सकता है। इससे लंबी अवधि के ब्याज से बचा जा सकता है और वित्तीय राहत भी मिलती है। लेकिन इस प्रक्रिया में कुछ शर्तें, शुल्क और जरूरी दस्तावेज भी होते हैं, जिन्हें जानना जरूरी है।

कौन कर सकता है प्री-क्लोजर?

अधिकतर बैंक तब ही प्री-क्लोजर की अनुमति देते हैं, जब लोन लेने के बाद कम से कम 12 EMI चुका दी गई हों। लेकिन, अगर बैंक ने आपको रियायती शर्त पर लोन दिया है, तो कुछ मामलों में आप एक ही EMI के बाद भी लोन प्री-क्लोजर की अनुमति दे देता है। हालांकि, अगर आप तय EMI से पहले पूरा लोन चुकाने की कोशिश करता है, तो बैंक पेनल्टी वसूल सकता है।

प्री-क्लोजर का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

सब समाचार

+ और भी पढ़ें