Pig Butchering Scam: स्कैमर्स ज्यादातर बेरोजगार, छात्र और हाउसवाइफ को टारगेज करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि वह इमोशनी बहुत मजबूत नहीं होते। स्कैमर्स उन्हें कम टाइम में ज्यादा पैसा और कई बार प्यार के झांसे में फंसाकर लूटते हैं। ऐसा केंद्रीय होम मिनिस्ट्री की हाल की सालाना रिपोर्ट में सामने आया है। पिग बचरिंग स्कैम या इन्वेस्टमेंट स्कैम एक नई साइबर ठगी है, जिसमें बेरोजगार युवाओं, गृहणियों, छात्रों और जरूरतमंद लोगों को अपना निशाना बनाया गया है। यह घोटाला रोजाना बड़ी संख्या में लोगों से लाखों रुपये ठग रहा है। रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधी इन धोखाधड़ी को शुरू करने के लिए गूगल की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं।