Get App

कम टाइम में ज्यादा पैसा! स्कैमर्स बेरोजगार-छात्र-हाउसवाइफ को करते हैं सबसे ज्यादा टारगेट, क्या है Pig Butchering Scam

Pig Butchering Scam: स्कैमर्स ज्यादातर बेरोजगार, छात्र और हाउसवाइफ को टारगेज करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि वह इमोशनी बहुत मजबूत नहीं होते। स्कैमर्स उन्हें कम टाइम में ज्यादा पैसा और कई बार प्यार के झांसे में फंसाकर लूटते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 08, 2025 पर 3:37 PM
कम टाइम में ज्यादा पैसा! स्कैमर्स बेरोजगार-छात्र-हाउसवाइफ को करते हैं सबसे ज्यादा टारगेट, क्या है Pig Butchering Scam
फर्जी अलर्ट भेजकर दावा किया जाता है कि पैन डिटेल्स अपडेट नहीं करने की स्थिति में ग्राहक के इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता 24 घंटे के भीतर ब्लॉक कर दिया जाएगा।

Pig Butchering Scam: स्कैमर्स ज्यादातर बेरोजगार, छात्र और हाउसवाइफ को टारगेज करते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि वह इमोशनी बहुत मजबूत नहीं होते। स्कैमर्स उन्हें कम टाइम में ज्यादा पैसा और कई बार प्यार के झांसे में फंसाकर लूटते हैं। ऐसा केंद्रीय होम मिनिस्ट्री की हाल की सालाना रिपोर्ट में सामने आया है। पिग बचरिंग स्कैम या इन्वेस्टमेंट स्कैम एक नई साइबर ठगी है, जिसमें बेरोजगार युवाओं, गृहणियों, छात्रों और जरूरतमंद लोगों को अपना निशाना बनाया गया है। यह घोटाला रोजाना बड़ी संख्या में लोगों से लाखों रुपये ठग रहा है। रिपोर्ट के अनुसार साइबर अपराधी इन धोखाधड़ी को शुरू करने के लिए गूगल की सर्विस का इस्तेमाल कर रहे हैं।

क्या है Pig Butchering Scam?

पिग बचरिंग स्कैम एक ऑनलाइन धोखाधड़ी है, जिसमें अपराधी सोशल इंजीनियरिंग के जरिए शिकार को अपने जाल में फंसाते हैं। यै पीड़ित का विश्वास जीतकर उन्हें नकली क्रिप्टोकरेंसी प्लेटफॉर्म या अन्य धोखाधड़ी वाली निवेश योजनाओं में निवेश करने के लिए प्रेरित करना है। Pig Butchering Scam नाम का मतलब है सूअर को काटने से पहले मोटा करना यानी अपराधी पहले पीड़ित के साथ संबंध बनाते हैं और फिर उनका पैसा हड़प लेते हैं। यह घोटाला 2016 में चीन से शुरू हुआ था और इसका टारगेट ऐसे लोग होते हैं जो आसानी से बहक जाते हैं। अपराधी उन्हें क्रिप्टोकरेंसी या अन्य योजनाओं में निवेश करने के लिए राजी करते हैं और फिर उनका पैसा चुरा लेते हैं।

कैसे काम करता है यह घोटाला?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें