PM Jan Dhan Yojna: सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को बैंकिंग सर्विस से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) की शुरुआत की गई। सरकार ने यह योजना साल 2014 में शुरू की थी। इस योजना का मकसद यही था कि देश के हर नागरिक के पास अपना बैंक अकाउंट हो। जिससे हर सरकारी मदद आम लोगों के बैंक अकाउंट में दी जा सके। लेकिन आपको पता है कि योजना के तहत पीएम जन धन योजना के तहत कौन लोग बैंक अकाउंट नहीं खुलवा सकते?
