PM Kisan: देशभर के किसान PM किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पहले उम्मीद की जा रही थी कि यह किश्त जून 2025 में आ जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसी उम्मीद है कि अब किश्त जुलाई के पहले हफ्ते में आ सकती है। हालांकि सरकार ने अभी तक इसका आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है। ऐसे में जरूरी है कि लाभार्थी किसान पहले से ही e-KYC पूरी कर लें, ताकि पैसा खाते में आने में कोई दिक्कत न हो।