Pm kisan 20th Instalment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे 9.8 करोड़ किसानों के लिए अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई शुक्रवार को बिहार के मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) में एक बड़े जनसभा में अगली किश्त की घोषणा कर सकते हैं। इस बार भी किसानों को 2,000 रुपये का अमाउंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए उनके बैंक खातों में भेजा जाएगा।