PM-Kisan 21th installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना के तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक मदद मिल जाती है। यह रकम 2,000-2,000 रुपये की तीन किश्तों में सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में भेजी जाती है। अब तक 20 किश्तों के माध्यम से करोड़ों किसान इस योजना का लाभ उठा चुके हैं। अब किसान पीएम किसान योजना की 21वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं। अगर आप भी 21वीं किश्त का लाभ पाना चाहते हैं, तो समय रहते रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।