PM Kisan: पीएम किसान की 21वीं किश्त आएगी? सरकार आज कर सकती है ऐलान

PM Kisan: बिहार विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं और 14 नवंबर को रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि पीएम किसान का पैसा जल्द मिल सकता है। आज बुधवार 12 नवंबर को कैबिनेट बैठक होनी है

अपडेटेड Nov 12, 2025 पर 7:02 AM
Story continues below Advertisement
PM Kisan: बिहार विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं और 14 नवंबर को रिजल्ट आने वाला है।

PM Kisan: बिहार विधानसभा के चुनाव हो चुके हैं और 14 नवंबर को रिजल्ट आने वाला है। ऐसे में किसानों को उम्मीद है कि पीएम किसान का पैसा जल्द मिल सकता है। आज बुधवार 12 नवंबर को कैबिनेट बैठक होनी है, जिसमें ये पता चल सकता है कि पीएम किसान की 21वीं किश्त कब तकसकती हैपीएम किसान की पिछली 20वीं किश्त 2 अगस्त 2025 को जारी की गई थीइसमें 20,500 करोड़ रुपये का अमाउंट देशभर के 9.7 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में भेजा गया था। अब ऐसी उम्मीद है कि 21वीं किश्त नवंबर में आ जाएगी।

क्या है पीएम किसान योजना?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिये जाते हैं। ये 6000 रुपये तीन बराबर किश्तों में मिलते हैं। ये पैसा किसानों के बैंक अकाउंट में डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिये दिया जाता है।


कब जारी होगी 21वीं किश्त?

पिछले साल 18वीं किश्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी हुई थी, इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि 21वीं किश्त नवंबर 2025 के दूसरे हफ्ते तक आ जाएगी लेकिन सरकार की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई। अब ऐसी उम्मीद है कि आज बुधवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में यह पता चल जाएगा कि सरकार पीएम किसान की 21वीं किश्त कब जारी कर सकती है।

राज्यों में पहले ही जा चुकी है किश्त

कुछ राज्यों में यह पेमेंट पहले ही किया जा चुका है। इन राज्यों की गिनती में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड शामिल है। ये राज्य बाढ़ के कारण प्रभावित हुए थे। वहीं जम्मू-कश्मीर में 7 अक्टूबर 2025 को किसानों को पेमेंट मिल चुका है।

कौन पाएगा इस बार का फायदा?

केवल वे किसान इस बार की किश्त पाने के पात्र होंगे, जिन्होंने अपनी e-KYC और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर ली है। इसके अलावा आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना भी अनिवार्य है। यदि सभी डॉक्यूमेंट सही हैं, तो किश्त सीधे खाते में भेज दी जाएगी

ऐसे करें पेमेंट स्टेटस चेक

किसान अपने पेमेंट का स्टेटस जानने के लिए PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं। वहां Know Your Status (KYS) पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। इसके अलावा, PM Kisan मोबाइल ऐप या Kisan eMitra चैटबॉट से भी स्टेटस देखा जा सकता है।

PM Kisan: कब आएगी पीएम किसान की 21वीं किश्त? क्या कल होगा ऐलान

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।