PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के कोयंबटूर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किश्त जारी कर दी है। इस बार सरकार ने किसानों के बैंक खातों में 18,000 करोड़ रुपये भेजे हैं। इससे पूरे देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को फायदा हुआ है। पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता दी जाती है। यह अमाउंट तीन किश्तों में दिया जाता है।
