PM Kisan 17th Installment: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद सबसे पहले किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। पीएम मोदी ने आज सोमवार 10 जून 2024 को किसान सम्मान निधि की 17वीं किश्त जारी करने के फैसले पर हस्तातक्षर किये हैं। किसानों के बैंक खाते में ये पैसा जल्द जारी किया जाएगा। पीएम मोदी सरकार 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खाते में करीब 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेगी। ये पैसा किसानों के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर होता है। आप भी अपना पीएम किसान स्टेटस तुरंत करें चेक।