Get App

PM Kisan Samman Nidhi: अगले महीने आएगी 2000 रुपये की नई किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये दिए जाते हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2020 पर 3:32 PM
PM Kisan Samman Nidhi: अगले महीने आएगी 2000 रुपये की नई किस्त, ऐसे चेक करें अपना नाम

PM kisan Samman Nidhi :  पीएम किसान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत केंद्र सरकार कई किसानों को आर्थिक रूप से लाभ पहुंचा रही है। इस योजना में सरकार किसानों को सालना 6000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। ये पैसे किसानों किस्तों में दिए जाते हैं। सरकार तीन किस्तों में मुहैया कराती है। जिसमें हर एक किस्त 2,000 रुपये की होती है। जो कि 4 महीने में एक किस्त बनती है। आसान शब्दों में कहें तो मोदी सरकार हर चार महीने में किसानों को 2,000 रुपये की आर्थिक मदद करती है। अब तक सरकार 6 किस्तों में पैसे जारी कर चुकी है। अब इसकी अगली किस्त दिसंबर महीने में आने वाली है। यानी अगले महीने किसानों को 2,000 रुपये की नई किस्त जारी की जाएगी। 

कई बार किसान अपना नाम रजिस्टर्ड तो करा लेते हैं, लेकिन उनको पैसे मिलने का मैसेज नहीं मिलता। लिहाजा अगर आपके साथ ऐसा होता है। तो घर बैठे बेहद आसान तरीके से जान सकते हैं कि पीएम किसान सम्मान निधि के पैसे आपको भेजे गए हैं या नहीं।

ऐसे चेक करें अपना नाम

-    सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करना होगा।

-  इसके बाद ऊपर की तरफ आपको Farmers Corner  दिखेगा। उस पर क्लिक करना होगा।

-इसके बाद Beneficiary Status पर क्लिक करना होगा।

- अब आपको आधार नंबर, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।

अब आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम पीएम किसान सम्मान निधि में है या नहीं। अगर आपका नाम रजिस्टर्ड है। किसी भी प्रकार की कोई गलती नहीं है तो आपका नाम मिल जाएगा। इसके अलावा आप ऐप के जरिए भी अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं कि आपको लिस्ट में नाम है या नहीं है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें