Get App

PM-JANMAN: आदिवासियों को पीएम मोदी की सौगात, जनमन स्कीम के तहत 1 लाख लाभार्थियों को जारी की पहली किस्त

PM-JANMAN: अंत्योदय के मिशन के तहत, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के तहत जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2023 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन योजना की शुरुआत की गई थी

Akhileshअपडेटेड Jan 15, 2024 पर 1:09 PM
PM-JANMAN: आदिवासियों को पीएम मोदी की सौगात, जनमन स्कीम के तहत 1 लाख लाभार्थियों को जारी की पहली किस्त
PM मोदी ने पीएम-जनमन के तहत एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार यानि 15 जनवरी को पीएम-जनमन (PM-JANMAN) योजना के तहत PMAY (ग्रामीण) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी कर दी है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम-जनमन के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत भी की। प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के लाभार्थियों को 540 करोड़ रुपये की पहली किस्त जारी की गई।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी ने 15 जनवरी को दोपहर 12.25 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (PM-JANMAN) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (PMAY–G) के एक लाख लाभार्थियों को पहली किस्त जारी की। प्रधानमंत्री इस अवसर पर पीएम-जनमन के लाभार्थियों से बातचीत भी की।

अंत्योदय के मिशन के तहत, समाज के अंतिम पायदान पर खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों के तहत जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर 2023 को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (PVTG) के सामाजिक-आर्थिक कल्याण के लिए पीएम-जनमन योजना की शुरुआत की गई थी।

लगभग 24,000 करोड़ रुपए के बजट वाली पीएम-जनमन योजना 9 मंत्रालयों के माध्यम से 11 महत्वपूर्ण सुविधाओं को लेकर काम करती है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस योजना की शुरुआत करते हुए कहा था कि पीएम-जनमन के तहत सरकार आदिवासी समूहों और आदिम जनजातियों तक पहुंचेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें