Get App

पोस्ट ऑफिस की ये 3 स्कीम बैंक FD से ज्यादा देती है ब्याज, मिलती है टैक्स छूट, जानें डिटेल्स

SBI जैसे प्रमुख बैंक 5.65% तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक 6.10% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। एक्सिस बैंक 6.05% तक की ब्याज दर से FD ऑफर कर रहा है। पीएनबी 6.10% का अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 29, 2022 पर 10:19 AM
पोस्ट ऑफिस की ये 3 स्कीम बैंक FD से ज्यादा देती है ब्याज, मिलती है टैक्स छूट, जानें डिटेल्स
पोस्ट ऑफिस की इन 3 योजनाओं में मिल रहा है बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज।

Post Office Saving Scheme: सुरक्षित निवेश यानी Debt में निवेश करने के लिए ऐसा विकल्प तलाशते रहते हैं जहां उन्हें बैंक FD से ज्यादा ब्याज मिल जाए। बैंक FD के अलावा छोटी बचत योजनाएं, पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम, पीपीएफ (PPF) सरकार की चलाई जा रही योजनाएं हैं, जहां आपका पैसा सुरक्षित रहता है साथ ही ब्याज भी बैंक FD से ज्यादा मिलता है। हालांकि, इस बीच RBI के रेपो रेट बढ़ाने के बाद ज्यादातर सभी बैंकों ने बैंक FD पर ब्याज बढ़ाया है। SBI जैसे प्रमुख बैंक 5.65% तक का ब्याज ऑफर कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक 6.10% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है। आईसीआईसीआई बैंक 6.10% तक की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है, एक्सिस बैंक 6.05% तक की ब्याज दर से FD ऑफर कर रहा है। पीएनबी 6.10% का अधिकतम ब्याज ऑफर कर रहा है। हालांकि, ये ब्याज दर सीनियर सिटिज बचत योजना (SCSS), वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS), सार्वजनिक भविष्य निधि खाता (PPF) और सुकन्या जैसी योजनाओं की तुलना में काफी कम है। आइए जानते हैं इन योजनाओं के फायदे और ब्याज दर।

सीनियर सिटिज बचत योजना (SCSS)

एक सुरक्षित निवेश की तलाश करने वाले रिटायर या बुजुर्ग व्यक्ति को बैंक FD की तुलना में पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहा है। अभी SCSS 7.4% सालाना ब्याज दे रहा है। ब्याज का पेमेंट तिमाही किया जाता है। 60 साल से अधिक उम्र का व्यक्ति व्यक्तिगत रूप से या अपने जीवनसाथी के साथ ज्वाइंट रूप से SCSS खाता खोल सकता है।

एक व्यक्ति न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपये मल्टीपल में जमा कर सकता है। इसमें आप अधिकतम 15 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। इस पर कोई टैक्स नहीं लगता है। यहां आपको सेक्शन 80C के तहत छूट मिलती है। एक वित्तीय वर्ष में 50,000 रुपये से अधिक अर्जित ब्याज पर टैक्स लगता है। इस पर टीडीएस काटा जाता है। इस योजना में मैच्योरिटी टर्म 5 साल का होता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें