Credit Cards

सरकार की इस योजना में बना सकते हैं 42 लाख का फंड, बस हर महीना करना होगा 5,000 रुपये का निवेश

PPF Scheme: केंद्र सरकार की पीपीएफ योजना को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यह सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसमें निवेशकों को लाखों रुपए का फंड एक बार में मिल जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको पीपीएफ स्कीम में पूरे 42 लाख रुपये मिल सकते हैं

अपडेटेड Jun 16, 2023 पर 6:44 PM
Story continues below Advertisement
नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे अच्छा विकल्प है।

PPF Scheme: केंद्र सरकार की पीपीएफ योजना को लेकर लोगों में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। यह सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसमें निवेशकों को लाखों रुपए का फंड एक बार में मिल जाता है। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आपको पीपीएफ स्कीम में पूरे 42 लाख रुपये मिल सकते हैं। सबसे बड़ी बात इसमें सरकारी गारंटी के साथ आपका पैसा और उस पर मिलने वाला रिटर्न सुरक्षित होता है। नौकरीपेशा और कारोबारियों के लिए पब्लिक प्रोविडेंट फंड सबसे अच्छा विकल्प है।

निवेश के लिए पीपीएफ है सबसे अच्छा विकल्प

लंबे समय में निवेश के लिए पीपीएफ अच्छा रिटर्न पाने का सबसे अच्छा विकल्प है। आप इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें आपको चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है। इसका पैसा शेयर मार्केट में नहीं लगता और आपके निवेश पर पहले ये तय ब्याज मिलता है।


कैसे मिलेंगे 42 लाख रुपए

अगर आप पीपीएफ स्कीम में हर महीने 5000 रुपये निवेश करते हैं। तो पूरे साल के लिए आपका निवेश 60,000 रुपये होगा। अगर आप इसे 15 साल के लिए निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा 16,27,284 हो जाएगा। अगर आप 5-5 साल की अवधि में अगले 10 साल के लिए डिपॉजिट बढ़ाते हैं तो 25 साल बाद आपका फंड करीब 42 लाख यानी 41,57,566 रुपये हो जाएगा। इसमें आपका योगदान 15,12,500 रुपये होगा और ब्याज से होने वाली आय 26,45,066 रुपये होगी।

बढ़ा सकते हैं निवेश का समय

सरकार की योजना में आप निवेश 5-5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं। आपके पास 15 साल के बाद निवेश जारी रखने या नहीं रखने दोनों का ऑप्शन होता है।

आप लोन के लिए भी कर सकते हैं अप्लाई

पीपीएफ योजना में आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है। इस योजना में आप सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं। इस योजना में 5 साल पूरे होने के बाद आप लोन के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

इतने अमाउंट पर खोल सकते हैं खाता

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड स्कीम में आप न्यूनतम 500 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसे आप अपने नजदीकी डाकघर या बैंक से कहीं भी खोल सकते हैं। 1 जनवरी 2023 से सरकार इस योजना में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का लाभ दे रही है और पीपीएफ योजना की मैच्योरिटी 15 साल होती है।

 

Multibagger Stocks: 50 हजार बन गए एक करोड़, एक साल में 276% रिटर्न, इस कमाल के शेयर में अब भी तेजी का दम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।