Get App

PPF, SCSS और सुकन्या समृद्धि की ब्याज दर में होगा बदलाव? 30 सितंबर को चलेगा पता

वित्त मंत्रालय 30 सितंबर को PPF, SCSS और सुकन्या समृद्धि योजना समेत स्मॉल सेविंग स्कीम्स की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए ब्याज दरों की घोषणा करेगा। सरकार हर तिमाही दरों की समीक्षा करती है और जरूरत पड़ने पर बदलाव करती है। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Sep 27, 2025 पर 5:55 PM
PPF, SCSS और सुकन्या समृद्धि की ब्याज दर में होगा बदलाव? 30 सितंबर को चलेगा पता
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) खासकर लड़की के वित्तीय सुरक्षा के लिए बनाई गई है।

वित्त मंत्रालय 30 सितंबर को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों का ऐलान करेगा। इनमें PPF, NSC, SCSS, सुकन्या समृद्धि योजना जैसी लोकप्रिय स्कीमें शामिल हैं। जून में सरकार ने इन योजनाओं की दरों में कोई बदलाव नहीं किया था और उन्हें पहले जैसी ही रखा था।

सरकार हर तिमाही स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दरों की समीक्षा करती है। जरूरत होने पर इनमें बदलाव भी करती है। आइए जानते हैं कि लोकप्रिय छोटी बचत योजनाओं पर मौजूदा ब्याज दर क्या है।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) लंबी अवधि के लिए सुरक्षित बचत का तरीका है। इसमें 7.1% प्रति वर्ष की ब्याज दर मिलती है, जो सालाना जुड़ती है। यह योजना बच्चों और परिवार के भविष्य के लिए भी अच्छी मानी जाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें