Get App

PPF, SCSS, सुकन्या समृद्धि स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम पर इंटरेस्ट तय, आज 1 अप्रैल से होंगे लागू

Small Saving Scheme: सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को तय कर दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 तक छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 01, 2025 पर 2:24 PM
PPF, SCSS, सुकन्या समृद्धि स्कीम, पोस्ट ऑफिस स्कीम पर इंटरेस्ट तय, आज 1 अप्रैल से होंगे लागू
Small Saving Scheme: सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को तय कर दिया है।

PPF, SCSS, Small Saving Scheme: सरकार ने स्मॉल सेविंग स्कीम की ब्याज दरों को तय कर दिया है। फाइनेंशियल ईयर 2025-26 की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून 2025 तक छोटी बचत योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये दरें 1 अप्रैल से 30 जून 2025 तक के लिए लागू रहेगा। सरकार के इस फैसले का असर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) और अन्य पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम के इंटरेस्ट पर पड़ेगा।

स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट

सरकार ने 28 मार्च 2025 को स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट तय कर दिया था। सरकार के जारी नए सर्कुलर के अनुसार पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) पर 7.1% ब्याज मिलेगा। नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC) पर 7.7% का ब्याज मिलेगा। सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) और सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) दोनों पर 8.2% ब्याज मिलता रहेगा। किसान विकास पत्र (KVP) 7.5% ब्याज दर मिलेगा। ये योजना 115 महीनों में मैच्योर होती है।

सरकार तय करती है स्मॉल सेविंग स्कीम पर इंटरेस्ट रेट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें