नई GST दरों के लागू होने के बाद छोटे पैक वाली वस्तुओं की कीमतें टूटे हुए पैसों में आने लगी हैं, जिससे दुकानदारों और ग्राहकों दोनों को छुट्टे पैसे देने और लेने में दिक्कत हो रही है। उदाहरण के तौर पर, ₹19 की सिगरेट अब ₹21.70 में बिक रही है, ₹2 का शैम्पू ₹1.77 में मिलता है और ₹1 की टॉफी की कीमत 88 पैसे रह गई है। इस वजह से दुकानदारों को संभालना मुश्किल हो रहा है क्योंकि 50 पैसे का सिक्का पहले ही बंद हो चुका है, और डिजिटल भुगतान की हर जगह सुविधा नहीं है।
